कानपुर नगर के साढ थाना क्षेत्र के भीतरगाव चौकी क्षेत्र के गांव कंधरा खेमियापुरवा निवासी गुड्डू यादव उम्र बाईस वर्ष पुत्र रामपृकाश जो कि सूरत से बीस दिन पहले गांव आया हुआ था किसी बात को लेकर गांव के टयूबवेल के बिजली के खम्भे से रससी के सहारे से फासी लगाकर आत्महत्या कर ली जिसकी सूचना परिवार में पहुचते ही कोहराम मच गया सूचना पर भारी भीड़ एकत्र हो गई जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस चौकी भीतरगांव मे दी गई सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज राजेश बाजपेई जी ने तत्काल जाकर शव को खम्भे से उतरवाकर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा इस घटना से परिजनो का रो रोकर बुरा हाल था बताया जाता है मृतक चार भाईयों मे तीसरे नंबर का था
22 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी परिवार में मचा कोहराम
0
5/21/2020 04:00:00 pm
Tags