ब्लैक सकर्पियो सवार पनकीं नहर के पास डेड बॉडी फेंक कर फरार
पूरे शहर में अलर्ट जारी,आगे का सीसा टूटी सकर्पियो गाड़ी की तलाश में जुटी पुलिस
पनकीं थाना क्षेत्र के मिर्जापुर इलाके की घटना
कानपुर में नहीं रुक रहा है हत्याओं का दौर बताते आपको सरस्वती भवन कॉलेज रतनपुर के पास रहने वाले एएसआई की इटो से कुचल कर निर्मल हत्या कर शव नहरिया में फेंक कर हत्यारे फरार हो गए। पानी कम होने की वजह से शव को देखते ही क्षेत्रीय लोगों में हड़कंप मच गया। वही क्षेत्र के लोगो का कहना ये भी है। कुछ लोग काली कलर की स्कॉर्पियो जिस का शीशा टूटा हुआ है। शव को यहाँ फेक कर भाग निकले। सूत्रों की माने तो ये भी बताया जा रहा है। कि मृतक रामवीर पनकी के सीआईएसएफ में एएसआई के पद पर तैनात हैं। लेकिन पुलिस अभी जांच में जुटी हुई है। ब्लैक स्कॉर्पियो को लेकर के पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान चालू करा दिया गया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कानपुर नगर ब्यूरो प्रमुख वीरेंद्र कुमार कुशवाहा की खास रिपोर्ट