पतारा पुलिस ने जबरन कराया एक पक्षीय समझौता

घाटमपुर - पतारा पुलिस ने जबरन एक पक्ष समझौता करा के छज्जा न डलवाया पतारा चौकी  मे बाबू राम कुशवाहा ने बताया कि अपना भवन निर्माण करा रहें थे जिसमे सरकारी खरंजा पड़ा हुआ है जो कि बस्ती के अंदर है और मकान से बिलकुल सटा हुआ है बगल में  बने मकानों के छज्जे   भी पड़े हुये हैँ जिसमे बाबूराम ने अपने मकान की दो फ़ीट  जगह एक फ़ीट खड़ंजा डालने के लिए शटरिंग और शरिया डलवाई हैं  जिसमे पड़ोसी दबँग प्रवत्ति का व्यक्ति है रामलखन कुशवाहा ने पतारा चौकी  के सिपाही अमित से सांठ गांठ कर के एक पक्षीय जबरन समझौता करा कर उसकी शटरिंग तथा शरिया कटवा कर हटवा दिया जो कि कानून के खिलाफ था

जबकि बगल के मकानों के छज्जे बने हुये है जो कि बेहद पुराने हैँ..
राम बेहद गरीब और लाचार है जो कि लॉक डाउन के कारण उच्चाधिकारियो के पास जाकर अपनी समस्या का निदान नहीं कर सकता है
पिछले तीन चार वर्षो से अमित कुमार नाम का सिपाही पतारा चौकी मे तैनात है और सभी जगह हर मामलों मे ताना सही और वर्दी का खौफ दिखा कर अवैध वसूली करता रहा और क्षेत्रीय जनता को निर्दोष होने के बावजूद उनको प्रताड़ना देता रहा जिसके डर से पतारा और क्षेत्रीय जनता ने उच्च आला अधिकारियों से  शिकायत करने मे हिम्मत नहीं जुटाई..
और समस्त क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि ऐसा सिपाही इस क्षेत्र को अपराध होने से नहीं बल्कि अपराध को सह देने मे हमेशा तत्पर रहता है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.