फिर एक तहसीलदार ने संपादक के ऊपर दर्ज कराया फर्जी मुकदमा:पत्रकारों में भारी आक्रोश
आखिर कब तक पत्रकारों को अपमानित और अमर्यादित कर प्रेस की स्वतंत्रता का हनन किया जाएगा?
मल्लावां/हरदोई।ज्ञात हो कि कस्बे में हरियाणा से आए 37 लोगों को क्वारन्टीन के लिए मल्लावां के बी एन इण्टर कालेज परिसर में बीते मंगलवार की शाम से रखा गया।जिसकी जानकारी होने पर क्वारन्टीन किए गए लोगों की खबर कवरेज करने के उद्देश्य से गुरुवार को संपादक गिरीश चंद कुशवाहा व दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार ने जाकर तहसीलदार #अवनींद्र_शुक्ला से खानपान संबंधी जानकारी पूछ दी।तो तहसीलदार ने पत्रकारों के साथ अशोभनीय व्यवहार किया।
आरोप है कि पत्रकारों के सवालों की जवाबदेही पर तिलमिलाए तहसीलदार ने पत्रकार के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने व जान माल की धमकी देने का झूठा आरोप गढ़कर उप- जिलाधिकारी से शिकायत की।तो तहसीलदार ने एसडीएम कपिल देव के आदेश पर मल्लावाँ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार को शिकायती प्रार्थना दिया।जिसके बाद दैनिक समाचार पत्र के संपादक गिरीश चंद्र कुशवाहा के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने और जानमाल की धमकी देने के मामले में धारा 186/506 आईपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।इस मामले में तहसीलदार मल्लावां से बात करने की कोशिश भी की गई लेकिन उन्होंने फोन ही नहीं उठाया।मल्लावां पत्रकार के विरुद्ध बेजा मुकदमा दर्ज किए जाने से पत्रकारों सहित तमाम पत्रकार संगठनों में भारी रोष व्याप्त है।इस तरह पत्र और पत्रकारों की लेखनी पर सरकारी तन्त्र के भृष्ट लोकसेवक आए दिन झूठे आरोपों की साजिश का षड़यन्त्र रचकर झूठे मुकदमे लिखाकर देश के चौथे स्तम्भ को अपमानित करके प्रेस की स्वतंत्रता का हनन कर रहे हैं और समूचे पत्रकार जगत को ठेंगा दिखाकर अमर्यादित कर रहे हैं।इस मामले को लेकर भी पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से उच्चस्तरीय जाँच की माँग की है। *खालिद खां वरिष्ठ उपाध्यक्ष पत्रकार एकता संघ हरदोई9919965644*
आखिर कब तक पत्रकारों को अपमानित और अमर्यादित कर प्रेस की स्वतंत्रता का हनन किया जाएगा?
मल्लावां/हरदोई।ज्ञात हो कि कस्बे में हरियाणा से आए 37 लोगों को क्वारन्टीन के लिए मल्लावां के बी एन इण्टर कालेज परिसर में बीते मंगलवार की शाम से रखा गया।जिसकी जानकारी होने पर क्वारन्टीन किए गए लोगों की खबर कवरेज करने के उद्देश्य से गुरुवार को संपादक गिरीश चंद कुशवाहा व दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार ने जाकर तहसीलदार #अवनींद्र_शुक्ला से खानपान संबंधी जानकारी पूछ दी।तो तहसीलदार ने पत्रकारों के साथ अशोभनीय व्यवहार किया।
आरोप है कि पत्रकारों के सवालों की जवाबदेही पर तिलमिलाए तहसीलदार ने पत्रकार के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने व जान माल की धमकी देने का झूठा आरोप गढ़कर उप- जिलाधिकारी से शिकायत की।तो तहसीलदार ने एसडीएम कपिल देव के आदेश पर मल्लावाँ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार को शिकायती प्रार्थना दिया।जिसके बाद दैनिक समाचार पत्र के संपादक गिरीश चंद्र कुशवाहा के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने और जानमाल की धमकी देने के मामले में धारा 186/506 आईपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।इस मामले में तहसीलदार मल्लावां से बात करने की कोशिश भी की गई लेकिन उन्होंने फोन ही नहीं उठाया।मल्लावां पत्रकार के विरुद्ध बेजा मुकदमा दर्ज किए जाने से पत्रकारों सहित तमाम पत्रकार संगठनों में भारी रोष व्याप्त है।इस तरह पत्र और पत्रकारों की लेखनी पर सरकारी तन्त्र के भृष्ट लोकसेवक आए दिन झूठे आरोपों की साजिश का षड़यन्त्र रचकर झूठे मुकदमे लिखाकर देश के चौथे स्तम्भ को अपमानित करके प्रेस की स्वतंत्रता का हनन कर रहे हैं और समूचे पत्रकार जगत को ठेंगा दिखाकर अमर्यादित कर रहे हैं।इस मामले को लेकर भी पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से उच्चस्तरीय जाँच की माँग की है। *खालिद खां वरिष्ठ उपाध्यक्ष पत्रकार एकता संघ हरदोई9919965644*