हरदोई:- टडियावां विकास की ग्राम पंचायत सडिला में प्रधान प्रतिनिधि सन्तोष कुमार मिश्रा ने लोगों को देश मे फैली भीषण महामारी कोरोना वाइरस से बचाव के सुझाव दिए उन्होने सभी से इसके प्रति सतर्कता बरतने की अपील की उधर ग्राम लिलवल के प्रधान प्रतिनिधि रैतोष कुमार वर्मा ने आमजन व ग्रामवासियों को इस महामारी कोरोना वाइरस से बचाव रखने की अपील की उन्होने कहा कि आप सभी को इससे बचाव के लिए बेहद सतर्कता बरतनी होगी इसके लिए कही भीड़भाड़ वाली जगहों पर आवागमन बन्द कर घर में ही रहे। ग्राम गढी के प्रधान प्रतिनिधि रहमान गाजी व बोझवा क् प्रधानपति सर्वेश कुमार वर्मा ने गांव के लोगों से आपस में दूरियां बनाकर रहने की अपील की कहा कि अगर किसी को खांसी जुखाम,बुखार होने की आशंका लगे तो इसके लिए तुरन्त स्वास्थ्य टीम को जानाकारी दें । और कहा कि गांव में बाहरी व्यक्तियों के आने पर नजर रखें इसके लिए जिला प्रशासन से जारी किए गये टोल फ्री नम्बर पर जानकारी दें। उन्होने सभी से साफ सफाई पर रखने पर विशेष ध्यान देने की बात कही। लोगों से कहा कि वह अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धुलते रहे। जरूरी आवागमन पर मुंह में रूमाल या मास्क लगाकर ही निकलें सतर्कता ही इसका बचाव है।
.
रिपोर्ट- उत्तम अवस्थी (गौरेश)
.
रिपोर्ट- उत्तम अवस्थी (गौरेश)