60वें दिन भी नौनिहालों को दूध एवं श्रमिक जरूरतमंदों को भोजन वितरण कर रही भारतीय रोटी बैंक

हरदोई:- लॉकडाउन में बिना रुके भूखे जरूरतमंद श्रमिकों को मदद पहुंचाने का काम कर रही सामाजिक संस्था भारतीय रोटी बैंक ने आज लॉकडाउन के 60वें दिन शहर में सीएसएन कॉलेज में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे श्रमिको एवं उनके नौनिहालों में जाकर दूध का वितरण किया।
इस मौके पर संस्था के संस्थापक अरुणेश पाठक ने बताया कि आज लॉकडाउन के 60वें दिन लगातार रोटी बैंक के कोरोना योद्धा एवं जिला प्रवक्ता सोशल मीडिया प्रभारी कर्ण सिंह राणा, जिला को-ऑर्डिनेटर ज़ुबैर खान एवं अचल शुक्ला के सहयोग से करीब 20 लीटर दूध 100 से अधिक जरूरतमंदों तक पहुंचाया गया।
श्री पाठक ने बताया की सभी कोरोना योद्धाओं का आभार व्यक्त करते हुए बताया की साथ ही में रोज़ की तरह शहर के रेलवे स्टेशन, बड़ा चौराहा, ज़िन्दपीर चौराहा पर चिन्हित जरूरतमंदों में भोजन एवं राशन सामग्री का वितरण भी किया गया।
इस मौके पर जिला प्रवक्ता एवं सोशल मीडिया प्रभारी कर्ण सिंह राणा, जिला को-ऑर्डिनेटर ज़ुबैर खान, अचल शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.