फिरोज़ाबाद :- जिला अस्पताल में सेंटर लेब में काम कर रहे हैं लैब टेक्नीशियन मोहम्मद अमीर की बाइक चोरी हो गई.
जहा कोरोना से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अपनी जिंदगी दाब पर लगा कर लड़ रहे हैं वही एक स्वास्थ्य कर्मि के साथ दुखद घटना हुई स्वास्थ्य कर्मी जब जिला अस्पताल में अइसहोलेसन वॉर्ड में सेंटर लेब में ड्यूटी करने के बाद शाम को अपने घर वापस लौटने के लिए बाहर निकल कर अपनी बाइक को देखा तो बाइक अपने स्थान पर नहीं पाई पूरे अस्पताल में जब इस बारे में पता चला तो अस्पताल हल चल मच गई गाड़ी सुपर स्प्लेंडर लाल रंग गाड़ी न. UP 83 AN 8703 स्वास्थ्य कर्मी अमीर से अपनी शिकायत थाना प्रभारी को बता कर सूचना दी तथा प्राथना पत्र दे कर शिकायत दर्ज कराई।
जहा कोरोना से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अपनी जिंदगी दाब पर लगा कर लड़ रहे हैं वही एक स्वास्थ्य कर्मि के साथ दुखद घटना हुई स्वास्थ्य कर्मी जब जिला अस्पताल में अइसहोलेसन वॉर्ड में सेंटर लेब में ड्यूटी करने के बाद शाम को अपने घर वापस लौटने के लिए बाहर निकल कर अपनी बाइक को देखा तो बाइक अपने स्थान पर नहीं पाई पूरे अस्पताल में जब इस बारे में पता चला तो अस्पताल हल चल मच गई गाड़ी सुपर स्प्लेंडर लाल रंग गाड़ी न. UP 83 AN 8703 स्वास्थ्य कर्मी अमीर से अपनी शिकायत थाना प्रभारी को बता कर सूचना दी तथा प्राथना पत्र दे कर शिकायत दर्ज कराई।