छतरपुर। अन्य प्रदेशों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को आज रुचि महिला मंडल के संचालक सुद्दू नामदेव और उनकी टीम के सदस्यों द्वारा शाम को पांच बजे से रात्रि साढ़े आठ बजे तक आज चावल, दाल और नीबू उपलब्ध कराए जिससे दूर दराज से आने वाले मजदूर श्रमिकों को बहुत दिन बाद कच्चा खाना खाने को मिला। जिससे मजदूर काफी प्रफुल्लित हुए। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए इन श्रमिक मजदूरों को बकायदा पानी के ठंडे पाउच और दाल चाबल के साथ कच्चे नीबू भी दिए गए। जिससे इनको रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की शक्ति मिलेगी। प्रवासी मजदूरों को कई दिनों बाद मिले दाल चावब वह भी ताजे पाकर मजदूर काफी प्रसन्न हुए और देर रात तक दाल चावल का वितरण किया गया। इसके बाद जैन समाज के द्वारा प्रोटीन युक्त पुलाव का वितरण किया गया। उसके बाद बस स्टेण्ड पर सिद्धेश्वर गौ शाला एवं भोजन बैंक के द्वारा श्रमिकों को पूडी सब्जी का वितरण किया गया। इसके साथ ही रुचि महिला मंडल के द्वारा सत्तू के पैकेट का भी वितरण किया गया।बस स्टेण्ड पर दूर दराज से आने वाले प्रवासी मजदूरों को समाज सेवियों के द्वारा लगातार खाद्य सामग्री का वितरण एवं ठंडे पानी के पाउच की व्यवस्था की जा रही है। जिससे आने वाले मजदूरों में काफी हर्ष देखा गया। वहीं छतरपुर जिले के जागरुक पत्रकार भी अब इस काम में लग गए हैं। आज आचरण ब्यूरो चीफ विनोद अग्रवाल, दबंग मीडिया के संपादक भूपेन्द्र सिंह, दैनिक भोपाल की जान के संपादक इम्तियाज खान, अतुल्य भास्कर के ब्यूरो अरविंद जैन दीपू, के अलावा कई अन्य पत्रकार और समाजसेवी मौजूद थे। इस संबंध में रुचि महिल मंडल के संचालक सुद्दू नामदेव का कहना है कि जब तक बस स्टैण्ड पर प्रवासी मजदूर आते रहेंगे वह लगातार नए नए प्रकार के व्यंजन बनाकर इन प्रवासी मजदूरों को बांटेंगे। आज दिनांक 15 मई को विशेष व्यंजन वितरण की व्यवस्था की गई है। जिसमें सूजी का हलवा बांटा जाएगा।