भाजपा के युवा नेता की राम रोटी रसोई बनी गरीबों का सहारा

भोजन के साथ गरीबों को मास्क और सैनिटाइजर का किया जा रहा वितरण
छतरपुर। देश जानलेवा कोरोना महामारी से जूझ रहा है संकट की इस घड़ी में सबसे ज्यादा परेशान गरीब मजदूर है जिनके लिए भोजन इस समय सबसे विकराल समस्या है। संकट की इस घड़ी में भारतीय जनता युवा मोर्चा के बड़ा मलहरा मंडल अध्यक्ष शशीकांत अग्निहोत्री ढिकौली अपने युवा साथियों के साथ आगे आए और उनके द्वारा राम रोटी नाम से रसोई संचालित की गई जिसमें प्रतिदिन भोजन पैकेट बनाकर उन गरीब मजदूरों तक पहुंचाया जा रहा है जो कि वाकई में इन दिनों खाने के एक-एक दाने के लिए मोहताज है।
युवा नेता शशिकांत अग्निहोत्री ने बताया कि टीम के साथ मिलकर उनके द्वारा जो रसोई शुरू की गई थी वह अनवरत रूप से चालू है और जिस तरीके से लॉक डाउन की स्थिति रहेगी उसी हिसाब से रसोई भी चलती रहेगी और गरीबों को भरपेट भोजन कराने का पूरा प्रयास किया जाता रहेगा। श्री अग्निहोत्री ने बताया कि क्षेत्र में बहुत सारे ऐसे मजदूर है जिनके पास खाने का एक दाना भी नहीं है इसके अलावा बहुत सारे गरीब परिवारों के सामने भी भोजन की समस्या है जिसे राम रोटी रसोई के माध्यम से दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। युवा नेता शशिकांत अग्निहोत्री ने आगे बताया कि उनके द्वारा अभी तक सात हजार से ज्यादा मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया जा चुका है, 200 गरीब परिवारों  को राशन भी उपलब्ध  कराया गया है साथ ही ग्रामीणों को इस महामारी से बचने के प्रति जागरूक भी उनकी टीम द्वारा लगातार किया जा रहा है। इस पुनीत काम में भगवा के देवेश असाटी के अलावा आदित्य पटेरिया गौरव चतुर्वेदी रोहित सिंह राजाराम धीरज सहित कई युवा निरंतर सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं। 

राजकुमार सोनी जिला ब्यूरो 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.