बिलासपुर – कॉलेज छात्रा को दोस्त ने कोल्ड्रिंग्स बताकर बियर पिला दी और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान युवक ने उसका वीडियो भी बनाया। बाद में युवक के दोस्त ने भी वीडियो दिखाकर उसे ब्लैकमेल कर अश्लील हरकत की। पीड़ित की रिपोर्ट पर सरकंडा पुलिस ने दोनों आरोपित के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। सरकंडा टीआइ शनिप रात्रे ने बताया कि मूलतः राजनांदगांव जिले के अंबागढ़ चौकी निवासी अंकित घिया पिता संजय घिया बिलासपुर में रहकर फार्मेसी की पढ़ाई कर रहा था।
वर्ष 2019 में बिल्हा क्षेत्र की 21 वर्षीय छात्रा भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी। अंकित ने उससे दोस्ती की। बाद में वह उसे घुमाने के बहाने खमतराई स्थित अपने दोस्त राजू के मकान में ले गया। इस दौरान अंकित ने उसे कोल्ड्रिंग्स बताकर बियर पिला दी। छात्रा नशे में बदहवास हो गई, तब अंकित ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
उसने छात्रा का अश्लील वीडियो भी बना लिया। होश आने पर छात्रा घबरा गई। लेकिन, अंकित उससे प्यार करने व शादी करने का झांसा देता रहा। इस बीच फरवरी 2020 तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा और अचानक गायब हो गया।
इस बीच अंकित के दोस्त पुखराज साहू ने उसकी मजबूरी का फायदा उठाया और छात्रा को वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा। इस दौरान वह युवती के साथ अश्लील हरकतें करता रहा। दोनों युवकों की गतिविधियों से तंग आकर युवती ने इस घटना की शिकायत पुलिस से की। उसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 328, 376, (2)(ढ), 354, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस दोनों आरोपितों की तलाश कर रही है।
गर्भपात कराने की बेरहमी से की मारपीट
पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि अंकित द्वारा दुष्कर्म करने पर उसका गर्भ ठहर गया था। उसने अंकित को इसकी जानकारी दी। तब घबराकर उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर गर्भपात कराने के लिए कहा। उसने जबरिया टेबलेट खिलाने का प्रयास किया। उसके मना करने पर उसकी जमकर पिटाई की गई। मारपीट करने का बाद उसका गर्भ गिर गया
जीएसऐ न्यूज़ नेटवर्क बिलासपुर
जीएसऐ न्यूज़ नेटवर्क बिलासपुर