बस्ती जिले के बी भारत नेटवर्क न्यूज चैनल के संवाददाता अशोक कुमार के साथ अयोध्या वाडर पर पुलिस कर्मी गजेन्द्र सिंह ने गाली से बात किया और डण्डा उठा कर मारने की धमकी देकर वापस जाने को कहा।कार्ड दिखाने के बाद भी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि जो तुम्हे करना है करो जाने नहीं देंगे।जब हमारे संवाददाता अशोक कुमार ने वीडियो बनाना सुरू किया तो वहां पर तैनात पुलिस कर्मी गजेन्द्र सिंह ने कहा कि ऐसे पत्रकारों को वीडियो बनाते बहुत देखा है जो करना है कर लो जाने नहीं देंगे।पुलिस द्वारा पत्रकारों के साथ अभद्रता का मामला कहीं न कहीं रोज दिखाई देता है और जो गाड़ीया का रेस तेज रहता उसको नहीं रोका जाता है।और जिस गाड़ी का रेस कम रहता है उसको रोक जाता है
अशोक कुमार ब्यू रो चीफ बस्ती