बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुधौरा कटरी गांव के पास सोमवार को दोपहर तकरीबन 1:30 बजे बस्ती की तरफ जा रही हुंडई xcent कार संख्या HE38Y5837 अज्ञात ट्रक से टकरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई , कार में सवार ड्राइवर समेत चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनके नाम
वकील राय 62 वर्ष पुत्र नंदूराय निवासी सारन बिहार
बाबूलाल 55 पुत्र बंशीलाल निवासी तेरसिया थाना गंगा ब्रिज
हाजीपुर- बिहार
चालक सलमान 22 पुत्र अल्लाह नूर वास का दोस्त अरमान दोनों निवासी संजय कालोनी फरीदाबाद हरियाणा बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार फरीदाबाद से किराए पर कार को लेकर सभी लोग लॉक डाउन हो जाने के चलते फरीदाबाद से सारन व हाजीपुर बिहार जा रहे थे। इस भीषण सड़क हादसे को देखकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और लोहे की रॉड वा सरिया से कार में फंसे सभी घायलों को बाहर निकाला । स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुंची एनएचआई के एंबुलेंस के द्वारा सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया मौके पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया सूचना पर पहुंची कप्तानगंज पुलिस ने घटना में घायलों को एंबुलेंस पर लदवाया व राष्ट्रीय राजमार्ग का यातायात व्यवस्था बहाल कराया।
वकील राय 62 वर्ष पुत्र नंदूराय निवासी सारन बिहार
बाबूलाल 55 पुत्र बंशीलाल निवासी तेरसिया थाना गंगा ब्रिज
हाजीपुर- बिहार
चालक सलमान 22 पुत्र अल्लाह नूर वास का दोस्त अरमान दोनों निवासी संजय कालोनी फरीदाबाद हरियाणा बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार फरीदाबाद से किराए पर कार को लेकर सभी लोग लॉक डाउन हो जाने के चलते फरीदाबाद से सारन व हाजीपुर बिहार जा रहे थे। इस भीषण सड़क हादसे को देखकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और लोहे की रॉड वा सरिया से कार में फंसे सभी घायलों को बाहर निकाला । स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुंची एनएचआई के एंबुलेंस के द्वारा सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया मौके पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया सूचना पर पहुंची कप्तानगंज पुलिस ने घटना में घायलों को एंबुलेंस पर लदवाया व राष्ट्रीय राजमार्ग का यातायात व्यवस्था बहाल कराया।