गाजीपुर जनपद के बहरियाबाद गांव में ग्राम प्रधान उमेश सोनकर के द्वारा अन्य प्रदेशों से आए प्रवासियों मजदूरों को मनरेगा के तहत मिला रोजगार जिससे मजदूर के चेहरे पर खुशहाली की लहर दौड़ पड़ी कई मजदूर जिसमें हरिबंश कुमार ,रामबली राम ,राधेश्याम राम ,बेचन छोटेलाल राम ,दुख्खी राम अनुज राम ,सुभाष राम ,मोतीलाल राम पुरुष मजदूर शामिल थे तथा कुछ महिला मजदूर भी मनरेगा के तहत कार्यरत थी जिसमें सुभावती देवी , ज्ञानती देवी ,लाली देवी ,पुष्पा देवी ,संगीता देवी ,निर्मला देवी ,गुलाबी देवी ,लालती देवी ,द्रोपती देवी ,पुष्पा देवी w /o मोती लाल व अन्य महिला मजदूर हाउस ले के साथ काम कर रही थी मजदूरों की संख्या लगभग ६० थी l
रिपोर्ट ब्यूरो प्रमुख रघुबीर मौर्य
रिपोर्ट ब्यूरो प्रमुख रघुबीर मौर्य