अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व मुजतबा खां की रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्या)उपजिलाधिकारी रुदौली विपिन सिंह ने आबकारी निरीक्षक तथा पुलिस के साथ मिलकर रूदौली सर्किल क्षेत्र में चल रही अंग्रेजी शराब,देशी शराब तथा बियर की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया।तीन दुकानों पर स्टॉक रजिस्टर न मिलने पर जुर्माना भी लगाया।पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान चलाते हुए मानापुर तथा पटरंगा में एक अंग्रेजी शराब की दुकान,एक देशी शराब की दुकान तथा एक बियर की दुकान में स्टॉक रजिस्टर न मिलने से दस दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया। उपजिलाधिकारी विपिन सिंह ने बताया कि लॉक डाउन के चलते इस तरीके के चेकिंग अभियान निरन्तर चलते रहेंगे।जिससे पियक्कड़ व नशेड़ी प्रवृत्ति के लोग अशांति व अराजकता का माहौल उतपन्न न करने पायें।
भेलसर(अयोध्या)उपजिलाधिकारी रुदौली विपिन सिंह ने आबकारी निरीक्षक तथा पुलिस के साथ मिलकर रूदौली सर्किल क्षेत्र में चल रही अंग्रेजी शराब,देशी शराब तथा बियर की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया।तीन दुकानों पर स्टॉक रजिस्टर न मिलने पर जुर्माना भी लगाया।पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान चलाते हुए मानापुर तथा पटरंगा में एक अंग्रेजी शराब की दुकान,एक देशी शराब की दुकान तथा एक बियर की दुकान में स्टॉक रजिस्टर न मिलने से दस दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया। उपजिलाधिकारी विपिन सिंह ने बताया कि लॉक डाउन के चलते इस तरीके के चेकिंग अभियान निरन्तर चलते रहेंगे।जिससे पियक्कड़ व नशेड़ी प्रवृत्ति के लोग अशांति व अराजकता का माहौल उतपन्न न करने पायें।