अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्या)गत माह की भांति मई माह का राशन 1 मई से सभी राशनकार्ड धारकों को दिया जाएगा।
एसडीएम रूदौली विपिन कुमार सिंह ने बताया कि ज़िलाधिकारी अनुज कुमार झा के आदेशानुसार खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा समस्त अंत्योदय कार्डधारकों व मनरेगा जॉब कार्ड धारकों,श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक एवं नगर निकाय में पंजीकृत दिहाड़ी मजदूर,जो पात्र गृहस्थी कार्ड धारक है को बिना पैसे के(निःशुल्क)राशन दिया जायेगा।शेष बचे पात्र गृहस्थी राशनकार्ड धारकों जिनके पास जॉब कार्ड,श्रम विभाग एवं नगर निकाय में पंजीकृत नहीं है, को निर्धारित मूल्य देना होगा।उन्होंने बताया कि मनरेगा जॉब कार्ड धारक,श्रम विभाग व नगर निकाय में पंजीकृत श्रमिक जिनका अंत्योदय या पात्र गृहस्थी का राशन कार्ड बना हुआ है वे अपने राशनकार्ड के साथ जॉब कार्ड/पंजीकरण संख्या/प्रपत्र लेकर 1मई से 12 मई के मध्य अपने कोटे से निःशुल्क राशन(गेहूं/चावल)प्राप्त कर सकते हैं।बताया कि अंत्योदय कार्डधारकों को 35 कि0ग्रा0 प्रति कार्ड की दर से तथा पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को 5 कि0ग्रा0 प्रति यूनिट की दर से राशन मिलेगा।
एसडीएम ने सभी कार्ड धारकों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के संक्रमण के दृष्टिगत राशन लेते समय सोशल डिस्टेंसिन्ग का अनिवार्य रूप से पालन करें।कोटे की दुकान पर बने गोले में खड़े होकर अपनी बारी से ही राशन प्राप्त करें और कोटेदार द्वारा उपलब्ध कराए गए टोकन में अंकित तिथि व समय पर ही राशन लेने पहुंचे ताकि दुकान पर भीड़ न इकट्ठा हो।कहा कि सभी कार्ड धारक अपना मुंह मास्क,गमछा,रुमाल अथवा दुपट्टा आदि से ढंक कर ही कोटे की दुकान पर जावे व साबुन पानी,डिटॉल व सिनेटाइज़र आदि से हाथ धोने के बाद ही ई पॉस मशीन में अपना अंगूठा लगाकर खाद्यान्न ले।
भेलसर(अयोध्या)गत माह की भांति मई माह का राशन 1 मई से सभी राशनकार्ड धारकों को दिया जाएगा।
एसडीएम रूदौली विपिन कुमार सिंह ने बताया कि ज़िलाधिकारी अनुज कुमार झा के आदेशानुसार खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा समस्त अंत्योदय कार्डधारकों व मनरेगा जॉब कार्ड धारकों,श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक एवं नगर निकाय में पंजीकृत दिहाड़ी मजदूर,जो पात्र गृहस्थी कार्ड धारक है को बिना पैसे के(निःशुल्क)राशन दिया जायेगा।शेष बचे पात्र गृहस्थी राशनकार्ड धारकों जिनके पास जॉब कार्ड,श्रम विभाग एवं नगर निकाय में पंजीकृत नहीं है, को निर्धारित मूल्य देना होगा।उन्होंने बताया कि मनरेगा जॉब कार्ड धारक,श्रम विभाग व नगर निकाय में पंजीकृत श्रमिक जिनका अंत्योदय या पात्र गृहस्थी का राशन कार्ड बना हुआ है वे अपने राशनकार्ड के साथ जॉब कार्ड/पंजीकरण संख्या/प्रपत्र लेकर 1मई से 12 मई के मध्य अपने कोटे से निःशुल्क राशन(गेहूं/चावल)प्राप्त कर सकते हैं।बताया कि अंत्योदय कार्डधारकों को 35 कि0ग्रा0 प्रति कार्ड की दर से तथा पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को 5 कि0ग्रा0 प्रति यूनिट की दर से राशन मिलेगा।
एसडीएम ने सभी कार्ड धारकों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के संक्रमण के दृष्टिगत राशन लेते समय सोशल डिस्टेंसिन्ग का अनिवार्य रूप से पालन करें।कोटे की दुकान पर बने गोले में खड़े होकर अपनी बारी से ही राशन प्राप्त करें और कोटेदार द्वारा उपलब्ध कराए गए टोकन में अंकित तिथि व समय पर ही राशन लेने पहुंचे ताकि दुकान पर भीड़ न इकट्ठा हो।कहा कि सभी कार्ड धारक अपना मुंह मास्क,गमछा,रुमाल अथवा दुपट्टा आदि से ढंक कर ही कोटे की दुकान पर जावे व साबुन पानी,डिटॉल व सिनेटाइज़र आदि से हाथ धोने के बाद ही ई पॉस मशीन में अपना अंगूठा लगाकर खाद्यान्न ले।