अनवरत 41 दिनों से जरूरतमंदों तक मदद पहुंचा रहा रोटी घर

10 परिवार को राशन, 150 बच्चो को फल, 10 राहगीरों को जलपान तो 100 कोरोना योद्धाओं को कराया जलपान

लॉक डाउन समाप्ति तक अनवरत जारी रहेगा वितरण का सिलसिला: स्मिता सिंह


फतेहपुर। लगातार जनपद में अपनी समाज सेवा के कारण पहचान बना चुका रोटी घर इस भीषण आपदा में भी गरीबों का सहारा बनता जा है। विगत 41 दिनों के लॉक डाउन में एक भी दिन ऐसा नहीं रहा जब स्मिता सिंह द्वारा संचालित नारी स्मिता फाउंडेशन ने राहत सामग्री, कोरोना योद्धाओं का सम्मान, भोजन वितरण, राहगीरों का जलपान एवं भोजन ना कराया हो। अपनी इसी सत्कार्य को बढ़ाते हुए आज सुबह से ही राशन, भोजन एवं जलपान वितरण का कार्य किया गया। सर्व प्रथम, नगर के कुछ ऐसे परिवार जिन्हें राशन की अत्यंत आवश्यता थी, किन्तु कह नहीं सकते थे ऐसे 10 परिवारों के घर (आवास विकास, चौक, खंभापुर, गाढ़ीवा, रानी कॉलोनी, लोधी पुरवा, कचहरी) पहुंच कर राशन दिया गया। इसके बाद मेरठ से आ रहे 10 परिवारों को देवी गंज रोड में ही जलपान कराया, जिसमे केला, सेब, बिस्किट, नमकीन, पानी इत्यादि रहा। इसके बाद 100 के करीब कोरोना योद्धाओं को जलपान कराने के लिए दूसरी टीम निकली जो कि वर्मा तिराहा, ज्वालागंज, शांति नगर, आबू नगर, हरिहर गंज, बाकर गंज, जी टी रोड, जेल चौकी, तहसील चौराहा आदि स्थानों में मोबाइल बाइक से जलपान वितरण किया गया। इसके पश्चात गोद ली हुई बस्ती गढीवा के 150 के करीब बच्चों में फल सेब एवं केले का वितरण किया गया। राशन वितरण में आटा, दाल, चावल, आलू, प्याज, सब्जी मसाले, लौकी, कद्दू, मट्ठा, बिस्किट, नमकीन, केक, पानी इत्यादि रहा। इस अवसर पर विवेक मिश्र, श्रेय शुक्ला, धन्नजय पांडेय, आचार्य राम नारायण, भरत श्रीवास्तव, संजीव सिंह, यश प्रताप सिंह, राजेश्वर सिंह, मुकेश आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.