हरदोई:- जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय ने बताया है कि कोविड-19 के दृष्टिगत माह मई 2020 में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत माह मई में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत तथा अन्त्योदय कार्ड धारकों को भी प्रति कार्ड यूनिट के आधार पर ही चावल 05 किलो चावल और सभी कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 01 किलो चने का निःशुल्क वितरण 15 मई से 25 मई 2020 तक किया जायेगा।
श्री पाण्डेय ने कहा कि 15 मई से 24 मई 2020 तक आधार प्रमाणिकरण के उपरान्त ही चावल व चना वितरित होगा और जिन कार्ड धारकों को किसी कारणवश वायोमेट्रिक प्रमाणिकरण नही हो पायेगा उन्हें 25 मई को प्राॅक्सी के माध्यम से चावल व चना वितरित किया जायेगा तथा जिन कार्डो की 11 मई को प्राॅक्सी हुई थी, उनके संबंधित मोबाइल नम्बर पर ओटीपी भेजकर उसकी पुष्टि होने के बाद वितरण किया जायेगा।