लाकडाउन का सख्ती से पालन करने के दिये निर्देश
ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को वितरित किये मास्क
नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के अन्तर्गत जनपद में लागू लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री विक्रान्त वीर ने लाॅकडाउन की हकीकत को परखने के लिये एवं बाहरी व्यक्तियों को अनावश्यक जनपद में प्रवेश न हो सके, जिसके तहत जाजमऊ पुल, नवीन गंगा पुल व गंगा बैराज पर बनाये गये बैरियर प्वाइंट का स्थलीय निरीक्षण किया। वहां उपस्थित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसी भी व्यक्ति की गहनता से जांच करने के उपरान्त ही उन्हें आने-जाने दिया जाये। जिलाधिकारी ने कहा जिनका पास बना हुआ है, जो विभाग आवश्यक सेवाओं में आते हैं या कोविड-19 महामारी के दौरान जिनकी ड्यूटी लगी हुई है, उनके अलावा किसी और को आने-जाने की अनुमति न दी जाये। उन्होंने कहा कि जब ट्रकें सीमा में दाखिल हों तो उसमें दो के अतिरिक्त और लोग नहीं होने चाहिये। इस दौरान उन्होंने *आजाद मार्ग, बाईपास* पर काली फिल्म लगी हुई कार के चालक को फटकार लगाते हुये उसकी गाड़ी की फिल्म हटवाई साथ ही सम्बन्धित को वहां पर तत्काल बैरियर लगवाने के भी निर्देश दिये। प्रत्येक वाहनों को रूकवाकर वाहन चालकों की गहनता से जांच करते हुये आई0डी0 कार्ड/पास देखने के पश्चात् ही वहां से निकलने की अनुमति दी, साथ ही अनावश्यक रूप से आवागमन कर रहे वाहनों के चालान भी कटवाये।
जिलाधिकारी ने कहा जनपद में लाॅकडाउन का सख्ती से पालन किया जाये। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक सड़कों पर चहल कदमी करता पाया जाये तो उसके विरूद्ध सुसंगत धारा में कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को मास्क भी वितरित किये।