"सूरज चौधरी जी" के सभी मित्रों एवं लोगों द्वारा जरूरतमंद लोगो एवं परिवारों को राशन उपलब्ध कराया जा रहा है कोरोना जैसी घातक महामारी व लाकडाउन के चलते "सूरज चौधरी" जी हर जरूरतमंद लोगों की सेवा में हमेशा से तत्पर थे और तत्पर है और जरूरतमंद लोगो को अन्न दान में दाल,चावल,आटा और तेल और अन्य सामग्री देकर सराहनीय व मानवता का कार्य कर रहे हैं जब से लाकडाउन हुआ है तब से जरूरतमंद लोगो की मदद कर रहे है और लाकडाउन खत्म होने तक ऐसे ही लोगों की सेवा करते रहेंगे ऐसा उन्होंने आश्वासन भी दिया है और इनके साथ में
सूरज यादव जी (बड़ागांव काकोरी )
सुमित विमल जी (बहादुर खेड़ा सिंगार नगर आलमबाग लखनऊ )व सुरेंद्र सिंह (बहादुर खेड़ा सिंगार नगर आलमबाग लखनऊ)
तथा सिंघम छोटू (एलडीए कॉलोनी) यह लोग भी इनके इस कार्य में पूर्ण रूप से सहयोग कर रहे हैं...
रंजीत मौर्य लखनऊ
सूरज यादव जी (बड़ागांव काकोरी )
सुमित विमल जी (बहादुर खेड़ा सिंगार नगर आलमबाग लखनऊ )व सुरेंद्र सिंह (बहादुर खेड़ा सिंगार नगर आलमबाग लखनऊ)
तथा सिंघम छोटू (एलडीए कॉलोनी) यह लोग भी इनके इस कार्य में पूर्ण रूप से सहयोग कर रहे हैं...
रंजीत मौर्य लखनऊ