उन्नाव,हसनगंज जहां एक तरफ हमारी सरकार चलते जनता कर्फ्यू के विरुद्ध आम जनमानस की सुविधा के लिए गांव गांव शहर शहर चलते फिरते एटीएम वाहन की व्यवस्था चलाई जा रही हैं जिससे कि गरीब आम जनमानस को परेशानी ना उठानी पड़े।
वहीं एक तरफ तहसील हसनगंज एसबीआई बैंक के शाखा प्रबंधक प्रकाश चंद्र आए दिन खाताधारकों से बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं बुधवार को एक खाता धारक अपने खाते से खास जरूरत के लिए एसबीआई शाखा हसनगंज पैसा निकालने के लिए गया खाताधारक 50000 रुपए की धनराशि अपने खाते से निकालने के विड्राल भर के शाखा प्रबंधक से एलाऊ कराने के लिए गए तभी शाखा प्रबंधक ने ₹10000 देने की बात कही जबकि लाइन में लगे आगे वाले व्यक्ति को ₹41000 रुपए विड्रॉल से दिया खाताधारक ने जब शाखा प्रबंधक से कहा की आगे वाले व्यक्ति को ₹41000 की धनराशि विद्राल से दिया है तो हमको भी दीजिए तभी अचानक शाखा प्रबंधक की दबंगई सामने झलक के आ गई और खाताधारक के साथ बदसलूकी और अभद्रता करने पर अमादा हो गये और शाखा प्रबंधक ने कहा जाइए जिसको बुलाना हो बुला ले अब आपको हम ₹10000 भी नहीं दूंगा ज्यादा बनोगे तो पुलिस प्रशासन बुलवाकर चार डंडे भी लगवा लूंगा तभी तत्काल प्रबंधक ने सिक्योरिटी को बुलाकर खाताधारक को धक्के मार कर बैंक परिसर से बाहर निकाल दिया जब आज पत्रकारों की टीम बैंक परिसर पहुंची शाखा प्रबंधक से बाइट लेने के लिए तभी शाखा प्रबंधक बैंक परिसर से नदारद दिखे ऐसे शाखा प्रबंधक से गरीब आम जनमानस क्या उम्मीद लगाए।
*उन्नाव से मोहम्मद इदरीश की रिपोर्ट*