सुबह सुबह जब हम कोटेदार दुकान पर राशन वितरण के लिए जाते हैं तो पुरे घर वाले चिंतित रहते है कि इनके कारण कोरो ना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी घर पर ना आ जाये क्योंकि वो भी न्यूज़ देखते हैं ।इसके बाद भी कोटेदारो के हिस्से में हमेशा बदनामी ही आती है।जबकि एतिहास गवाह है कि सबसे कम कमीशन में वो काम करते हैं और सामान्य दिनों में सबसे ज्यादा सामाजिक कार्य भी हमारे सहयोग से ही होते है। और उन्होने प्रशासन येभी मांग की है। कि हर सरकारी सस्ते गल्ले की राशन की हर दुकानों पर पर्यवेक्षक की निगरानी में राशन वितरण कराया जायेगा कुछ चंद गलत कोटेदारों की वजह से सबको गलत कहना उचित नहीं है आप सभी से निवेदन है कि वो कोटेदारो के लिये गलत भाषा का प्रयोग ना करे, तथा उनका सम्मान करे साथ ही साथ प्रशासन व पत्रकार बंधुओ से भी नम्र निवेदन है कि वो कोटेदारो को प्रोत्साहित करें एक ही पहलू देखकर हमें बदनाम न करें। इसके अलावा कोटेदारो से भी अपील है कि वे नियमानुसार राशन वितरित करे। एवं घट तौली तथा कला बाजारी बंद करे घट तौलि करने वालो के साथ प्रशासन कड़ी कार्यवाही करे।
अपराध ब्यूरो मोहम्मद इदरीश सैयद