नगर पालिका अध्यक्ष इजहार खान (गुड्डू) व अधिशासी अधिकारी ने संभाली नगर को सैनिटाइज करने की कमान

आज नगर पालिका बांगरमऊ के अध्यक्ष इजहार खान गुड्डू अधिशासी अधिकारी श्रीमती मीनू सिंह लिपिक रविंद्र कुमार पंकज पटेल  सहित नगर पालिका के तमाम कर्मचारियों ने नगर को सैनीटाइज करने की कमान संभाली
 आज नगर पालिका परिषद की बड़ी मशीन द्वारा नगर के संडीला रोड स्टेशन रोड लखनऊ रोड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ तहसील परिसर बांगरमऊ सहित नगर के कई मोहल्लों  को सैनिटाइज किया गया
 इजहार खान गुड्डू ने बताया की स्वच्छ नगर स्वास्थ्य नगर की हम बात करते हैं इसीलिए नगर को स्वस्थ रखने के लिए हमने अपने हाथ में सैनिटाइज करने की कमान संभालती है और हम नगर वासियों से अनुरोध करते हैं  इस लाक डाउन में सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का सभी नगरवासी पालन करें बिना वजह घर से ना निकले अगर जरूरत हो तभी घर से निकले बिना वजह गलियों में चौराहों पर या रोड पर  ना टहले


रिपोर्ट मोहम्मद  इरफान खान बांगरमऊ उन्नाव

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.