एड्स पीड़ित परिवार को भोजन के पड़े लाले प्रशासन बना अनजान

उन्नाव:- एड्स पीड़ित परिवार हुआ दाने-दाने को हुआ मोहताज शासन प्रशासन बना अनजान

उन्नाव,मामला जनपद उन्नाव की तहसील बांगरमऊ के ग्राम नेवल का जहां पर एड्स पीड़ित परिवार दाने-दाने को मोहताज
 मालूम हो कि बांगरमऊ में पूर्व में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से कई लोग एड्स जैसी बीमारी से संक्रमित हो गए थे उस समय इन पीड़ितों के लिए शासन ने कई योजनाओं का भरोसा दिया था लेकिन आज उनके घरों में सूले नहीं जल रहे हैं रोटियों के लाले पीड़ित ने बताया की उच्च अधिकारियों से लेकर प्रधान तक लाखों मिन्नतें की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई एड्स पीड़ित होने के कारण इन लोगों को कोई भी व्यक्ति मजदूरी पर भी नहीं रखता वहीं लोगों की एड्स की दवाई कानपुर में मिलती है लेकिन लाख डाउन होने के कारण यह लोग दवाई लेने कानपुर भी नहीं जा सकते ऐसे में प्रश्न उठता है कि पीड़ित परिवारों का जीने का सहारा एकमात्र एड्स की दवाई है कब मिलेगी इनको एड्स जैसी जीवन रक्षक दवाएं पीड़ित ने बताया कि आज तक शासन स्तर से हम लोगों को कोई  सहायता नहीं मिली हम सभी पीड़ित शासन से मांग करते है लाकडाउन होने के कारण हमें राशन और दवाई की व्यवस्था भी शासन कराएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.