जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रकाश के संचालन में Sc,st बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा जरूरतमंदो को भोजन वितरण

उन्नाव:- जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रकाश के संचालन में Sc,st बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन उन्नाव  द्वारा दिनांक 14-04-2020 से प्रतिदिन लगभग  300 लंच पैकेट कम्युनिटी किचेन के माध्यम से वर्तमान लॉक डाउन में निराश्रित, असहाय, भूखे जरुरत मंद, लोगों को पका पकाया भोजन  गदन खेड़ा बाईपास, पी०डी०नगर, इंद्रानगर, आदर्श नगर क्षेत्र में वितरित किया जा रहा  है।


जिसमें प्रमुख सहयोगी साथी-
 राजेश कुमार भारतीय, विमल आज़ाद भारतीय, वीरेन्द्र बहादुर, उमेश रावत, राम आशीष मौर्य, रमेश चौधरी, संजीव गौतम, मुकेश भारतीय, अनिल, उर्मिला रावत, रेनू वर्मा, संजय यादव, राजेश यादव, चंद्र कुमार, नीलम गौतम, सुरेश रावत, सुनील निर्मल,ललित शर्मा,राहुल श्रीवास,बालेन्द्र सिंह,श्रीकृष्ण भारती, सोनू राठौर,श्रवण आदि।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.