मल मूत्र गंदगी एकत्र करके ग्रामवासी दे रहे हैं भयंकर कोरोनावायरस जैसी घातक बीमारी को दावत

उन्नाव,आपको बता दो पूरे वर्ल्ड में कोरोना जैसी घातक बीमारी फैली हुई है जो लाइलाज है। इस महा भयंकर महामारी कोरोना वायरस के बचाव के लिए हमारे प्रधानमंत्री ने संपूर्ण भारतवर्ष में 21 दिनों के लिए लाक डाउन लगा दिया ना कोई व्यक्ति घरों से निकलेगा सब अपने-अपने घरों में ही रहेंगे जिससे इस भयंकर महामारी का रोकथाम हो सके। प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार हम समस्त भारतवासी लाक डाउन का पालन भी कर रहे हैं।

वहीं एक तरफ थाना माखी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम माखी सराय में खड़ंजा मार्ग के किनारे भयंकर दुर्गंध फैलाने वाला कचरा कूड़ा गोबर मल मूत्र एकत्र किया जा रहा है जिससे भयंकर किस्म की दुर्गंध का फैलाव हो रहा है मना करने के बावजूद भी गंदगी मल मूत्र फैलाओ करने में बाज नहीं आ रहे हैं यहां के ग्रामवासी ग्राम वासियों में काफी रोष व्याप्त है कि अगर इसी तरह गंदगी का फैलाओ किया गया तो कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी के शिकार न बन जाएं हम ग्रामवासी सोचने की बात तो यह है बगल में वहीं पर मुस्लिम समुदाय के लोगों का कब्रिस्तान भी है कब्रिस्तान में बाउंड्री भी नहीं है कब्रिस्तान के बगल में यह गंदगी मल मूत्र एकत्र किया जा रहा है और कब्रिस्तान में आवारा पशु, गंदे जानवर उस पवित्र कब्रिस्तान को दूषित कर रहे हैं मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कब्रिस्तान पवित्र होता है वहां पर गंदगी मल मूत्र हरगिज़ नहीं होना चाहिए जिससे हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों में काफी चिंताजनक का विषय बना हुआ है।

 उन्नाव से मीडिया प्रभारी की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.