सेवा संस्थान की ओर से बेसहारा गरीब मजदूरों को राशन वितरण किया जा रहा
0GSA NEWS4/12/2020 05:19:00 pm
उन्नाव:- कोरोना संक्रमण जैसी महामारी के चलते 21 दिन के लाक डाउन में सेवा संस्थान की ओर से लगातार गरीब मजदूरों बेसहारा दिहाड़ी मजदूरों तक राशन वितरण किया जा रहा है क्रोना संक्रमण जैसी महामारी के चलते सेवा संस्थान टीम के लाल मोहम्मद गाजी ने बताया कि हमारी टीम सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखते हुए लगातार गरीब मजलूम बेसहारा दिहाड़ी मजदूरों तक खाने की व्यवस्था एवं राशन का वितरण लगातार कर रही है उन्होंने बताया लाख डाउन की स्थिति जब तक ऐसी बनी रहेगी तब तक हमारी टीम लगातार परेशान लोगों तक बेसहारा लोगों को राशन वितरण किया जाएगा और हम चाहते हैं कि शासन प्रशासन भी मेरा सहयोग करें जिससे कोई भूखा ना हो पाए क्रोना संक्रमण जैसी बीमारी के कारण बहुत से लोग परेशान हैं उनके पास न खाने की व्यवस्था है हम लोग लगातार यह कोशिश में लगे हुए हैं कोई भी शख्स भूखा ना सो पाए उन्होंने बताया कि हम चाहते हैं कि लगातार जिले में गरीब बेसहारों की मदद के लिए हर व्यक्ति को आगे आना चाहिए और उनकी मदद की करना चाहिए जिससे कि हर परेशान या गरीब या बेसहारा व्यक्ति तक खाने की व्यवस्था की जाए क्रोना जैसी संक्रमण बीमारी को देखते हुए हम लोगों को लॉक डाउन का पालन करते हुए उचित डिफरेंस में रहना चाहिए और लाभ डॉन का उल्लंघन ना करना चाहिए शासन व प्रशासन के निर्देशों का पालन करना चाहिए सेवा संस्थान टीम से एसपीओ गुड्डू मोहम्मद असलम काजी जान मोहम्मद गाजी मनोज कुमार पन्नी लाल सोनकर नियाज अहमद आदि लोग मौजूद रहे