उन्नाव के शहर में सस्ते गल्ले की राशन दुकान दर (कोटेदार)कर रहे है घटतौली एवं भगा भी रहे है गरीब कार्ड धारकों को अपनी राशन की दुकान से जहां एक तरफ प्रधान मंत्री जी मुख्य मंत्री जी एवं शासन प्रशासन जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अभियान चलाया जा रहा है की पूरे देश में कोरो ना जैसी महामारी के चलते लॉक डाउन को देखते हुए कोई भी गरीब असहाय लोग भूखा न रहे और उसके लिए राशन मुफ्त में वितरण भी करने का सफल प्रयास कर रहे है वहीं दूसरी तरफ कोटेदार रमा शंकर मिश्रा अपनी दबंगई से गरीबों का शोषण करने से पिछे नहीं हट रहे है और घटतौली करके गरीबों का हक मार के अपना पेट भर रहे है कोटेदार रमा शंकर मिश्रा लंबे अरसे से राशन कार्ड धारकों के कार्डो पर नहीं करते हैं इंट्री और ऑन लाइन की बात बता कर कर रहे है घटतौलि जब इसकी सूचना पत्रकारों को मिली तो पत्रकारों ने खबर कवरेज करने के लिए तत्काल कोटेदार के यहां पहुंचे कवरेज करते पत्रकारों से भी कर बैठा दबंग कोटेदार अभद्रता और बदसलूकी और कोटेदार ने कहा तुम्हारी मीडिया कुछ मेरा उखाड़ नहीं पाएगी जो करना हो कर लो अब देखना ये है की गरीबों का हक डकार ने वाले कोटेदार पर प्रशाशन क्या कार्रवाई करती हैं।
उन्नाव से मोहम्मद इदरीश की रिपोर्ट
उन्नाव से मोहम्मद इदरीश की रिपोर्ट