उन्नाव:-मामला बांगरमऊ तहसील के क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुरसैनी का जहां पर आज ग्राम प्रधान पति के द्वारा लगभग 200 लोगों को शबे बरात त्योहार के मद्देनजर गरीबों को बांटी गई राहत सामग्री और मास्क ग्राम प्रधान पति ने बताय कि देश में लागू होने के कारण हमारे गांव के गरीब लोग त्यौहार नहीं बना पा रहे थे क्योंकि उन्हें ना तो सामग्री मिल पा रही थी और ना ही वह कहीं कमाने जा पा रहे थे इसलिए हमने अपने निजी पैसों से यह सामग्री इकट्ठा करके गांव के लगभग 200 लोगों को प्रति व्यक्ति 2 किलो शक्कर 2 किलो रवा 2 किलो चने की दाल आधा लीटर रिफाइंड के पैकेट बनाकर सभी लोगों को वितरण किया जिससे कि हमारे गांव के गरीब लोग भी अपना त्यौहार मना सकें इस मौके पर प्रधान पति के साथ इलियास परवेज मतलूब रफीक जल्लू नसीब उल्ला सहित तमाम प्रधान पति के सहयोगी राहत सामग्री बंटवारे में उनके साथ रहे
वही ग्राम प्रधान पति ने देशवासियों से अपील की की ऐसी संकट की घड़ी में जिन लोगों के पास उनकी हैसियत है कि वह गरीबों को मदद कर सके तो हम उनसे दरख्वास्त करते हैं कि वो लोग भी आगे आएं और गरीबों की मदद करेंउन्नाव से मोहम्मद इदरीश की रिपोर्ट