मुख्यपृष्ठउन्नावनोबेल कोरोना वायरस के चलते बुलाकी शाह बाबा मेला हुआ स्थगित नोबेल कोरोना वायरस के चलते बुलाकी शाह बाबा मेला हुआ स्थगित 0 GSA NEWS 4/12/2020 06:04:00 pm उन्नाव:- हसनगंज तहसील क्षेत्र के गांव मदनापुर स्थित हजरत बुलाकी शाह का मेला कोरोना वायरस के चलते स्थगित किया जा रहा है। उक्त जानकारी मेला आयोजक कुंवर तारिक खां ने दी है। आपको अवगत करा दें कि इससे पहले भी यह मेला अप्रैल माह में ही लगता रहा है। किन्तु कोरोना के कारण इसका आयोजन नवम्बर माह में करने का पहले विचार बनाया गया था। किन्तु आयोजकों ने यह निर्णय लिया है कि मेला का समय परिवर्तित नहीं किया जाएगा। इसलिए इस वर्ष होने वाले मेले को स्थगित किया जा रहा है। Tags उन्नाव और नया पुराने