भाजपा नेता सौरभ बाजपाई व अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष रुस्तमउद्दीन उर्फ़ पप्पू द्वारा किया गया पत्रकारों का सम्मान


कारोंना जैसी आपदा को देखते हुए पत्रकारों के लिए मुख्यमंत्री से राहत कोच देने की बात


वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते हुए देशव्यापी लॉक डाउन में भी अपनी जान जोखिम में डाल कर जनता और शासन प्रसासन के बीच पुल का काम करने वाले तथा जनता की समस्याओं को शासन प्रसासन तक पहुंचाने वाले पत्रकार बंधुओं को आज भाजपा नेता सौरभ बाजपेई ने सामाजिक दूरी का बखुबी पालन करते हुए माक्स , गमछा व पेन वितरित करके तहसील क्षेत्र के समस्त प्रिंट व इलैक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारों का हौसला अफजाई करते हुए उज्ज्वल भविष्य व दीर्घायु की कामना की ।



 सोमवार को भाजपा नेता / क्षेत्रीय मंत्री भाजपा किसान मोर्चा अवध क्षेत्र सौरभ बाजपेई ने इस महामारी के दौरान क्षेत्र में जनता को आवाज को शासन प्रशासन तक पहुंचाने वाले पत्रकार बंधुओं को पूर्व प्रवक्ता महात्मा गांधी इंटर कॉलेज दिवाकर द्विवेदी व भारतीय जनता पार्टी अल्प संख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष रुस्तमुद्दीन उर्फ पप्पू की मौजूदगी में भाजपा नेता ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए तहसील क्षेत्र के लगभग तीन दर्जन से अधिक पत्रकारों को माक्स, गमछा व पेन वितरित कर हौसला अफजाई की ।
 पत्रकार धर्मेन्द्र कुमार सिंह,अस्करी हादी, जुहैर अहमद,शादाब अली, शुऐब,समीर, रामशरण कटिहार, राममिलन, सिद्धार्थ कुमार, रामनरेश राजवंशी,अनिरुद, राजेशअंगगोत्री, धर्मेंद्र मौर्य,विक्रम सिंह, बीरेंद्र कुमार,मुकुल गौड़,मेराजुद्दीन, अनवार,अरविंद तिवारी समेत करीब तीन दर्जन से अधिक पत्रकारों  मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.