पुलिस प्रशासन 21 दिन के लॉक डाउन का जिला अधिकारी महोदय पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार नियमो का पालन करते हुए खारी उतरती दिखी

आज पूरे हिंदुस्तान में लॉक डाउन का 13 दिन है पुलिस प्रशासन निर्देशों का पालन करते हुए खरी उतरते हुए नजर आई बात करते हैं उत्तर प्रदेश जनपद उन्नाव शहर की यहां पर जिलाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय का पूरा लॉक डाउन निर्देशों का पालन करते हुए दिखाई दे रही है पुलिस शहर उन्नाव में हरदोई पुल तिराह आई बी पी चौराहा बड़ा चौराहा छोटा चौराहा गांधीनगर तिराहा एवं काशीराम तिराहे पर अपनी अपनी ड्यूटी करते हुए चका चौंद नज़र आईं और पैदल चलने वाले व्यक्तियों से कड़ी पूछताछ की एवं दो पहियों वाहन और चार पहियों वाहनों से भी पूछता कि अनावश्यक रुप से बाहर घूमने वाली जनता से कड़ी पूछताछ की एवं मास्क सेनिटाइजर लगाने के लिए लोगों को जागरुक किया तथा एक दूसरे से कम से कम 1 मीटर की दूरी को बनाए रखने के लिए जागरुक किया अनावश्यक रुप से रोड पर घूमने वालों को सख्त हिदायत दी और उन्हें उन के घरों में वापस जाने को कहा जो लोग अपने वाहनों से जाते हुए दिखे और मास्क नहीं लगाए हुए थे उनको मास्क वितरण किया और उनको मास्क के फायदे भी बाए काशीराम चौकी प्रभारी अखिलेश कुमार तिवारी अपनी पूरी टीम के साथ काशीराम तिराहे पर टैम्पो और ई रिक्शा एवं मोटरसाईकिल चेकिंग करते हुवे दिखे सदर चौकी प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह बड़े चौराहे पर फोर्स के साथ चेकिंग करते एवं कई वाहनों के ई चालान भी करते हुए नजर आए यातायात पुलिस भी चिलचिलाती धूप में अपने ड्यूटी करते हुए नज़र आई हरदोई पुल पर कृष्ण कुमार दिवेदी और संजय कुमार द्विवेदी आदि मौजूद रहे आई बी पी चौराहे पर एस आई सिंह चौहान, मंत्री प्रसाद सरोज, योगेंद्र सिंह, आदि मौजूद रहे बड़े चौराहे पर हर प्रसाद अहिरवार , एस आई शैलेंद्र प्रताप सिंह,दीपक कुमार, शिव कुमार यादव ,मनु शर्मा, अर्चना ,आदि मौजूद रहे        छोटे चौराहे पर मोहम्मद मुजीब, रामजी सिंह ,मित्र राज सिंह यादव, आदि मौजूद रहे एवं गांधीनगर तिराहे पर रमाकांत तिवारी, राघवेंद्र नाथ मिश्रा, पी आर डी श्रवण,आदि जवान मौजूद रहे चिलचिलाती भरी धूप में अपना फर्ज अदा करते हुए दिखे।

उन्नाव से आरिफ शेख के साथ मोहम्मद इदरीश की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.