जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रकाश के संचालन में Sc,st बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा जरूरतमंदो को भोजन का वितरण आज 15वें दिन दिनांक 28-04-2020 को 425 लंच पैकेट (कढ़ी-चावल) गदन खेड़ा बाईपास, पी०डी०नगर, इंद्रानगर, आदर्श नगर व जिला अस्पताल क्षेत्र में वितरित किये गए।
जिसमें आज श्रद्धेय सुरेन्द्र कुमार मौर्य जी(खण्ड शिक्षा अधिकारी बिछिया) ने कम्युनिटी किचेन में आकर उपस्थित पदाधिकारियों की सराहना कर उत्साह वर्धन किया।
जिसमें आज श्रद्धेय सुरेन्द्र कुमार मौर्य जी(खण्ड शिक्षा अधिकारी बिछिया) ने कम्युनिटी किचेन में आकर उपस्थित पदाधिकारियों की सराहना कर उत्साह वर्धन किया।