उन्नाव जनपद में Sc,St बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन उन्नाव के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रकाश द्वारा संचालित कम्युनिटी किचन के माध्यम से गरीब, पीड़ित,असहाय, जरुरत मन्द लोगों को प्रतिदिन भोजन की व्यवस्था की जा रही है आज 17वें दिन भी 30/04/2020 को 435 लंच पैकेट (पूड़ी-सब्जी) गदन खेड़ा बाईपास, पी०डी०नगर, इंदिरा नगर,आदर्श नगर तथा जिला अस्पताल क्षेत्र में वितरित किया गया।
जिसका आज सुबह खण्ड शिक्षा अधिकारी (नगर क्षेत्र) श्रद्धेय संजय यादव जी ने संचालित कम्यूनिटी किचन का भौतिक अवलोकन कर एस०सी०, एस०टी० बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन एवं सहयोगियों का उत्साह वर्धन किया।
संजय यादव, अजीत निगम, अरुण अवस्थी, राजेश भारतीय, विमल आज़ाद, अनिल दिवाकर, अमर बहादुर, रामाशीष मौर्य, वीरेंद्र बहादुर, रमेश, संजीव गौतम, संजय यादव, उमेश रावत, सनोवर फातिमा, हिना शरफ, सुजाता गुप्ता, शिखा द्विवेदी, रचना गौतम, शिव बालक, शिव चरन, पूनम मिश्रा,रूपा कनौजिया, धर्मेन्द्र सिंह, प्रवेश सिंह, हरि प्रसाद, अभय बाजपेई, श्रुति सिंह, सौरभ राज भारती, इंद्रजीत, मो० हारून, नीतू वर्मा, सुभाष ,नव प्रभात, चेत राम भारती, सत्येन्द्र मौर्य, राम चन्द्र, ब्रिजेन्द्र, सुधीर वर्मा, सुमंत राजनी, विश्व राजनी, मुनेश्वर रावत आदि लोग भी कम्युनिटी किचन में बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे हैं।
जिसका आज सुबह खण्ड शिक्षा अधिकारी (नगर क्षेत्र) श्रद्धेय संजय यादव जी ने संचालित कम्यूनिटी किचन का भौतिक अवलोकन कर एस०सी०, एस०टी० बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन एवं सहयोगियों का उत्साह वर्धन किया।
संजय यादव, अजीत निगम, अरुण अवस्थी, राजेश भारतीय, विमल आज़ाद, अनिल दिवाकर, अमर बहादुर, रामाशीष मौर्य, वीरेंद्र बहादुर, रमेश, संजीव गौतम, संजय यादव, उमेश रावत, सनोवर फातिमा, हिना शरफ, सुजाता गुप्ता, शिखा द्विवेदी, रचना गौतम, शिव बालक, शिव चरन, पूनम मिश्रा,रूपा कनौजिया, धर्मेन्द्र सिंह, प्रवेश सिंह, हरि प्रसाद, अभय बाजपेई, श्रुति सिंह, सौरभ राज भारती, इंद्रजीत, मो० हारून, नीतू वर्मा, सुभाष ,नव प्रभात, चेत राम भारती, सत्येन्द्र मौर्य, राम चन्द्र, ब्रिजेन्द्र, सुधीर वर्मा, सुमंत राजनी, विश्व राजनी, मुनेश्वर रावत आदि लोग भी कम्युनिटी किचन में बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे हैं।