जिसका सुबह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रद्धेय प्रदीप कुमार पाण्डेय जी ने संचालित कम्यूनिटी किचन का भौतिक अवलोकन किया और एस०सी०, एस०टी० बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन एवं सहयोगियों का उत्साहवर्धन भी किया
राजेश भारतीय, विमल आज़ाद, रामाशीष मौर्य, संजय यादव, सत्येंद्र मौर्य,वीरेंद्र बहादुर, रमेश चौधरी, जय कुमार, रमन, बुद्धेश, राघव यादव, अश्वनी यादव,उमेश चंद्र रावत, शिवकेन्द्र ,अमर बहादुर, डॉ०एन०सी०वर्मा, उदय वीर सिंह, ललित शर्मा, इ०मुकेश भारतीय,इ०संदीप, संजीव गौतम,अनिल ,सुनील निर्मल, नितेश, चन्दन पटेल आदि। लोग भी कम्युनिटी किचन में बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे हैं।