समाजसेवी ,पत्रकारों ने संविधान शिल्पी के जन्मदिन के अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए माल्यार्पण कर खाद्यान समाग्री किया वितरित

उन्नाव।संविधान निर्माता डॉक्टर  भीमराव अंबेडकर जी के जन्म दिवस के अवसर पर  समाजसेवी पत्रकारों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए माल्यार्पण किया । कोविड 19 के अंतर्गत पूरे देश में लॉक डाउन  के चलते लोगों ने अपने घरों में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती घरों में मनाई गई।  जनपद के बिछिया ब्लॉक अंतर्गत  पड़ने वाली डीह  ग्राम सभा के गांव हिंदू खेड़ा में  स्थित अंबेडकर पार्क में राघव रिसॉर्ट  के मालिक आशुतोष त्रिपाठी उर्फ विजय ने  संविधान शिल्पी  डॉ अंबेडकर की प्रतिमा  पर माल्यार्पण किया। इसके बाद भाजपा नेता संदीप राजपूत व्यापारी आकाश चौरसिया  छात्र अभिषेक यादव पत्रकार योगेन्द्र गौतम ने भी संविधान शिल्पी  की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इसके बाद राघव रिसॉर्ट  के मालिक आशुतोष त्रिपाठी उर्फ विजय के नेतृव में  अमन त्रिपाठी  , दीपक गौतम , बीडीसी  प्रतिनिधि रानू गौतम  बीजेपी नेता संदीप राजपूत, व्यापारी आकाश चौरसिया,  छात्र अभिषेक यादव और पत्रकार योगेन्द्र गौतम ने  शहर कोतवाली क्षेत्र के गदन खेड़ा बाईपास में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों  को अंबेडकर जयंती के मौके पर  पानी और समोसा वितरण किया फिर ग्राम सभा डीह के गांव हिन्दू खेड़ा में घर -घर जाकर लोगो से घरों में रहने की अपील की और अंबेडकर जयंती के मौके पर  ग्राम वासियों को प्रसाद के  रूप में समोसे वितरित किए। वही शहर कोतवाली क्षेत्र के पूरन नगर मुहल्ला में रिटायर्ड शिक्षक मेवालाल गौतम, शिक्षका कमला देवी , शिक्षक मनीष गौतम, शिक्षिका सुभाषिनी गौतम,  वेदवती  बाबू सुरेश गौतम ,  संयुक्त मंत्री उन्नाव बार एसोसिएशन  देवरत्न  लाल वकील  गुडडू गौतम ,मनोचिकित्सक शिखा भारती, छात्र मिलन  और ललऊ खेड़ा बाजार में रवींद्र नाथ शिक्षिका कुसुमा देवी छात्रा, शिवानी गौतम, छात्र देवेंद्र गौतम, अपने घरों में संविधान शिल्पी के जन्मदिन के अवसर  पर  घरों पर ही बाबा साहेब के चित्र पर  माल्यार्पण कर  जन्मदिन बनाया और इस अवसर पर गरीबो को लंच पैकिट वितरित किए।खास बात यह रही कि हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.