भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह परिहार का संदेश

भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के यूपी कार्यकारी अध्यक्ष उत्तराखंड जन संपर्क प्रमुख शादाब अली द्वारा लगातार गोवंश व भूमाफिया से लेकर कई दबंग प्रधानों की काली करतूतों को लेकर उन्नाव डीएम रविंद्र कुमार को इस 25 मार्च  मैं लिखित के देने के बाद भी व पूर्व डीएम देवेंद्र कुमार पांडे को लिखित रूप में देने के बाद भी आज तक उन्नाव जिले के कई भ्रष्टाचार करने वाले दबंग प्रधानों पर कार्यवाही ना करते हुए भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के यूपी कार्यकारी अध्यक्ष उत्तराखंड जन संपर्क प्रमुख व पत्रकार शादाब अली को उन्नाव जिले की ग्राम सभा सैता दबंग  प्रधान रहमत सेर खा व पुत्र आरिफ खान द्वारा बदनाम किया जा रहा है कुछ  पत्रकारों को कुछ मुंह मांगी रकम देकर भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के संगठन को भी बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं जो कि आज तक शादाब अली अपने निजी खर्चे से गोवंश के प्रति भी अपनी भागीदारी निभाते आ रहे हैं वहीं पत्रकारिता को लेकर भी लोगों की सेवा में हमेशा चर्चित रहे हैं आज जब कुछ दबंग प्रधान अपने राजनीतिक आकाओं के आशीर्वाद से उनकी छवि को धूमिल करने का काम कर रहे हैं और अगर प्रधान के बारे में जांच करा दी जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा वहीं अगर शादाब अली की बात की जाए तो अगर ग्राम सभा सैता के प्रधान अपने बच्चे की कसम खाकर कहे दे कि अन्य किसी एक व्यक्ति से कसम खिलाकर कह दे पैसे तो दूर की बात है किसी की एक  व्यक्ति की चाय भी पी हो जो चोर की सजा होती है वह शादाब अली को दी जाए शादाब अली हमेशा अपनी मनी पॉकेट से खर्च करते हैं और खर्च करते आ रहे हैं ऐसे लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले व्यक्ति हैं जो कि ग्राम सभा सैता के प्रधान पे पहले ही 16 लाख 50 हज़ार रुपए गबन का मामला लग चुका है जिसमें प्रधानी सस्पेंड होने के बाद जिले से पता नहीं किन नेताओं व अधिकारियों से सांठगांठ कर कर बहाल कर दी गई है अगर इसकी जांच करा दी जाए तो प्रधान के साथ-साथ कई बड़े मगरमच्छ फंसते नजर आएंगे जो कि अमर उजाला जागरण ने खुद बड़ा घोटाला लिखा हुआ है  जब इसकी कोई आवाज उठाता है तो उसको डरा धमका कर उसके ऊपर फर्जी केस लगवाने की धमकियां दी जाती है मामला आज तक प्रशासन कार्रवाई करने में आसक्षम है वही दूसरी और कोटा सुंदर लाल के पुत्र विद्यासागर के नाम से चल रहा है जिसको प्रधान रहमत शेर 25 साल से अपने यहां पर चलाते आ रहे हैं यहां पर भी प्रशासन की आंखों पर काला चश्मा चढ़ा हुआ है अब देखने वाली बात यह होगी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साहब ऐसे  भ्रष्ट प्रधानों पर कार्रवाई करते हैं या फिर ऐसे दबंग प्रधानों को बचाने राजनीतिक आकाओं के आशीर्वाद से सक्षम हो जाएंगे  यह बड़ा सवाल है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.