नवाबगंज विकास खंड में गरीबों के मसीहा बने ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह

आज विकासखंड मुख्यालय पर ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह ने मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा से  एवं जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में स्थापित कम्युनिटी किचन द्वारा निर्मित भोजन के गुणवत्ता की जांच कर लंच पैकेटो को अजगैन थाना पुलिस प्रशासन को समर्पित कर क्षेत्र के जरूरतमंदों को वितरित करने हेतु एवं विकासखंड परिसर के सामने से गुजरने वाले जरूरतमंदों को स्वयं ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह एवं जिला विकास अधिकारी राम उजागर द्विवेदी द्वारा सोशल डिस्टेंस के मानक के अनुरूप वितरित किया वहीं विकासखंड मुख्यालय के सभागार में स्थापित अनाज बैंक में शाहपुर प्रधान प्रतिनिधि राजेश सिंह एवं बल्लू खेड़ा निवासी आदित्य चौहान द्वारा दान दिए गए अनाज को प्राप्त कर जमा कराया तथा सभागार में स्थापित अनाज बैंक के बेहतर रखरखाव के लिए आवश्यक निर्देश देते हुए साफ सफाई का जायजा लिया।

ब्लॉक प्रमुख  अरुण सिंह व जिला विकास अधिकारी राम उजागर द्विवेदी ने सहयोगियों तथा कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए विकासखंड मुख्यालय के द्वारा चलाए जा रहे कंट्रोल रूम के माध्यम से विभिन्न में ग्राम सभाओं में बाहर से आने वाले लोगों के रखरखाव का भी जायजा लिया।
 सभी सचिवों के एवं ग्राम प्रधानों के माध्यम से बाहर से आने वाले लोगों के रखरखाव की विस्तृत चर्चा के दौरान विभिन्न विद्यालयों में ठहरे लोगों की जानकारी प्राप्त कर स्वास्थ्य विभाग को भेजा ।
सभी ग्राम सभाओं में ब्लीचिंग पाउडर एवं दवाई के छिड़काव व  विद्यालय परिसरों में साफ सफाई के निर्देश दिए गए। कहा कि सभी गांवों में जरूरतमंदों को भोजन एवं अन्य जरूरत की सामग्रियों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय विकासखंड में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये।
 वहीं ग्राम सभाओं में जारी सब्जी दूध परचून एवं फल विक्रेताओं जिनके पास जारी किए गए हैं उनके मूल्य की सूची एवं जनता के प्रति उनके व्यवहार  ग्राम सभा में भ्रमण कर वितरित एवं विकृय करने के लिए निगरानी करने के भी निर्देश सभी ग्राम प्रधानों एवं सचिवों को दिए गए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.