लॉकडाउन का फायदा उठाता भ्रष्ट दरोगा,नागरिकों को घर से उठाकर कर रहा अवैध वसूली

उन्नाव: जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के किला चौकी के अंतर्गत एक मामला प्रकाश में आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लाल बाबू पुत्र मेराज निवासी तालिब सराय उन्नाव व लाल बाबू के भतीजे रियाजु को फर्जी आरोप में किला चौकी इंचार्ज उसके घर से उसको उठा ले गए थे।जिसको छोड़ने के एवज में किला चौकी प्रभारी ने  कुछ रूपए लेकर छोड़ दिया था। ताजा मामला दिनाँक 12/04/2020 समय लगभग सुबह  9 बजे का है  जिसमे  लाल बाबू का कहना है कि किला चौकी इंचार्ज इरफान अहमद और दीवान व दो पुलिसवालों ने दबिश डाल दी और घर में घुस कर महिलाओं से अभद्रता  की और फर्जी आरोप लगा रहे हैं कि लाल बाबु व रियाजु माँस का अवैध कारोबार करते है,जबकि लाल बाबू व रियाजु कबाड़ का काम करते है जो पूरा मोहल्ला जानता है। वही  लाल बाबू  ने मीडिया से बात करते हुए बताया  कि किला चौकी इंचार्ज और कांस्टेबल मोहल्ले में रात लगभग 12:00 बजे सबके घर में डंडे बरसाते हैं। और अवैध वसूली करते हैं जो पैसा नही देता है उसे थाने में बंद कर देते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.