पुरवा थाना पुलिस द्वारा लाकडाउन का पालन न करने वाले 8 व्यक्तियों के खिलाफ दिनांक 01/04/2020 को समय 22:32 वादी पुत्तन लाल पाल (ग्राम विकास अधिकारी मुतैना ब्लाक पुरवा जनपद उन्नाव) की लिखित सूचना पर थाना पुरवा पर मु. अ. सं. 108/2020 धारा 188 269 270 भा.द.वि.में ग्राम नत्थी खेड़ा के अनूप अवस्थी पुत्र गुरु प्रसाद अवस्थी रामप्रकाश पुत्र नंदलाल विकास पुत्र सुखलाल अखिलेश पुत्र राकेश अवस्थी संजय पुत्र राकेश अवस्थी अमन पुत्र धर्म लाल संजय पुत्र गुरु प्रसाद अवस्थी रंजना पत्नी संजय अवस्थी के विरुद्ध कोरोना वायरस जैसी महामारी को फैलाने व शासन/प्रशासन के आदेशों निर्देशों/लाकडॉउन का उल्लंघन के कारण उक्त लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत विवेचना कार्यवाही की जा रही है।
श्री राम पटेल ब्यूरो रिपोर्ट उन्नाव
श्री राम पटेल ब्यूरो रिपोर्ट उन्नाव