पूरा मामला आर्यवर्त बैंक रसूलाबाद उन्नाव का जहां पर दबंग व्यक्ति रामजी गुप्ता दारू के नाशे में पहुँच कर बैंक स्टॉप और बैंक मैनेजर से की अभृता जब उसका गुस्सा इतने भी नही शांत हुआ तो उसने बैंक कर्मचारियों से देख लेने की बात भी कही यह वही व्यक्ति हैं जो आये दिन लड़ाई झगड़ा करता रहता है इसके ऊपर कई संगीन मुकदमे दर्ज हो चुके है यह व्यक्ति अपनी कार्य शैली से लोगो पर दबाव बनाता रहता है इसकी कार्य शैली से बैंक स्टॉप आहत हैं यह अपने को बीजेपी मण्डल अध्यक्ष बताकर रुआब दिखाता हैइससे पहले भी यह कितने लोगों से मारपीट कर चुका है यह एक अपराधी है इस पर कई मुकदमे दर्ज हैं शासन को इस पर सख्त कार्यवाही करना चाहिए बैंक अधिकारी और कर्मचारी इस आपदा की घड़ी में अपनी जिम्मेदारी और अपने कर्तब्यों का पालन करते हुए अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है ऐसे में यह व्यक्ति इनके सम्मान को ठेस पहुंचाने का कार्य किया है जिला अधिकारी महोदय इस व्यक्ति पर कार्यवाही करके इसको जेल में डलवाने का काम करे यह मानवता को शर्मसार करने वाला काम किया है इसने बैंक कर्मचारियों के साथ साथ सत्ता के नशे मे लोगो से भी मारपीट कर चुका है इसकी पूरी हिस्ट्री ज्ञात की जाए यह एक माफिया टाईप का व्यक्ति हैं जो हर समय शराब के नशे मे रहता है।
दबंग दारू बाज़ ने बैंक में पहुंच कर बैंक मैंनेजर और स्टॉप से की अभद्रता भद्दी भद्दी गालियां भी दी
0
4/20/2020 08:49:00 am
पूरा मामला आर्यवर्त बैंक रसूलाबाद उन्नाव का जहां पर दबंग व्यक्ति रामजी गुप्ता दारू के नाशे में पहुँच कर बैंक स्टॉप और बैंक मैनेजर से की अभृता जब उसका गुस्सा इतने भी नही शांत हुआ तो उसने बैंक कर्मचारियों से देख लेने की बात भी कही यह वही व्यक्ति हैं जो आये दिन लड़ाई झगड़ा करता रहता है इसके ऊपर कई संगीन मुकदमे दर्ज हो चुके है यह व्यक्ति अपनी कार्य शैली से लोगो पर दबाव बनाता रहता है इसकी कार्य शैली से बैंक स्टॉप आहत हैं यह अपने को बीजेपी मण्डल अध्यक्ष बताकर रुआब दिखाता हैइससे पहले भी यह कितने लोगों से मारपीट कर चुका है यह एक अपराधी है इस पर कई मुकदमे दर्ज हैं शासन को इस पर सख्त कार्यवाही करना चाहिए बैंक अधिकारी और कर्मचारी इस आपदा की घड़ी में अपनी जिम्मेदारी और अपने कर्तब्यों का पालन करते हुए अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है ऐसे में यह व्यक्ति इनके सम्मान को ठेस पहुंचाने का कार्य किया है जिला अधिकारी महोदय इस व्यक्ति पर कार्यवाही करके इसको जेल में डलवाने का काम करे यह मानवता को शर्मसार करने वाला काम किया है इसने बैंक कर्मचारियों के साथ साथ सत्ता के नशे मे लोगो से भी मारपीट कर चुका है इसकी पूरी हिस्ट्री ज्ञात की जाए यह एक माफिया टाईप का व्यक्ति हैं जो हर समय शराब के नशे मे रहता है।
Tags