तहसील पुरवा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नत्थी खेड़ा जनपद उन्नाव का मामला

पुरवा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नत्थीखेड़ा के वासी गंदगी में रहकर अपनी जिंदगी यापन करने पर विवश ऐसी गंदगी को देखते हुए कोरोना वायरस जैसी महामारी ले सकती है जन्म शासन प्रशासन कर रहा है नजरअंदाज


पुरवा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नाथी खेड़ा में क्रोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी से जहां एक तरफ पूरा भारत देश लड़ रहा है लॉक डाउन को ध्यान में रखते हुए वही ग्रामवासी गंदगी में रहने पर है विवश एवं संक्रमित पानी प्रदूषित पानी ही इनके मुकद्दर का सिकंदर बना हुआ है बताते चलें बात करते हैं हम जनपद उन्नाव के तहसील पुरवा ग्राम नाथी खेड़ा के निवासियों की पुकार सुनने को आला अधिकारी हो या मंत्री कोई भी सुनने को तैयार नहीं है वह अपनी जिंदगी गंदगी के कारण एवं प्रदूषित पानी के कारण आए दिन बीमारी के शिकार हो रहे हैं
गांव के मुख्य मार्ग पर ही कई वर्षों से सफाई का कार्य नहीं हुआ सभी नालिया जाम पड़ी हुई हैं कहीं जलभराव तो कहीं गोबर करकट गंदगी से भरा हुआ ढेर रोडो पर जमा है जिससे नई-नई बीमारियां उत्पन्न हो रही है गांव वासियों का कहना है कि मैंने इसकी शिकायत अपने वर्तमान के ग्राम प्रधान, विकास अधिकारी एवं मंत्री पदों से भी अपील की और उन्हें अपनी समस्याओं का अवगत कराया पर कहीं से भी कोई सुनवाई नहीं हुई जिसके कारण हम ग्राम वासियों को गंदगी का शिकार होना पड़ रहा है पेय जल का जिस जगह नल लगा हुआ है उस जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिस कारण हैंड पंप का पानी प्रदूषित एवं बदबूदार है अब हम लोग शिकायत कर कर के थक चुके हैं
अमरनाथ के दरवाजे 8 माह से नहीं हुई कोई सफाई जबकि स्वच्छता अभियान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने स्वच्छता अभियान को लेकर बड़े-बड़े दावे की पर उनके दावों पर पानी फेरते हुए आला अधिकारी दिखाई दे रहे हैं अब देखना यह है ग्राम नाथि खेड़ा में कब सफाई अभियान चलेगा एवं कब शुद्ध पानी पीने को मिलेगा यहां के निवासियों को

रिपोर्ट अदीब हसन संवाददाता पुरवा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.