मन्दसौर के पिपलियामंडी, नगर के एक मंडी व्यापारी ने इन दिनों पूरें अंचल में अपनी दादागिरी जमाने का कारोबार शुरू किया है, यह व्यापारी एक और प्रशासन से चोरी छूप्पें अपना कारोबार फैला रहा है, तो वहीं दूसरी और आम नागरिक के हक की आवाज उठानें वालें पत्रकार रवि पोरवाल और नरेंद्र राठोर से भी यह व्यापारी बदसलूकी कर मारपीट करनें लगा है जी हां, मामलें में जानकारी देतें हुए पत्रकार रवि पोरवाल और नरेंद्र राठौर ने बताया कि दरअसल गत दिनों पिपलियामंडी में रहनें रहनें वाला मंडी व्यापारी राजेश पोरवाल बिना अनुज्ञा के दो प्रशासन से चोरी छूप्पें अपनें काले कारोबार को खुब बढ़ावा दे रहा था, साथ ही प्रशासन को सीधे-सीधे लाखों का चूना लगा रहा था, मामलें को पत्रकारों ने प्राथमिकता से अपने-अपने समाचार पत्रों में प्राकाशित कर प्रशासन तक पहुंचाया था जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने इस कारोबारी मंडी व्यापारी राजेश पोरवाल के गोडाउन पर छापामार कार्रवाही भी की थी, लेकिर कार्रवाही के दौरान भी मंडी व्यापारी राजेश पोरवाल ने अपनी चतूराई से प्रशासन की आंखों में धूल झोंक दी थी, गोडाउन पर काले कारोबारी ने प्रशासनिक अधिकारियों को गलत जानकारी दी पत्रकार रवि पोरवाल और नरेंद्र राठौर ने बताया कि मामलें के बाद पत्रकारों ने तहसीलदार सहित प्रशासन के अन्य आलाधिकारियों को मामलें की निषपक्ष जांच की बात कही गई, इस पर काले कारोबारी को जैसे ही इस मामलें की सूचना मिली तो उससे पिपलियामंडी में मौजूद पत्रकारों के वाहन के आगे अपना वाहन खड़ा कर जबरन मारपीट की है, यानिं कुल मिलाकर देखा जाए तो यह एक व्यापारी का प्रशासन पर भारी पड़ रहा है, हालांकि मामलें को लेकर सभी पत्रकार रवि पोरवाल और नरेंद्र राठौर ने कारोबारी राजेश पोरवाल के खिलाफ थानें में शिकायत दर्ज कराई है।
इनका कहना- हां, पत्रकारों के साथ मारपीट का मामला हुआ है, इस मामलें में पिपलियामंडी टीआई को सुनिश्चित कार्रवाही करनें के निर्देश दिए है, पत्रकारों के साथ व्यापारी ने भी शिकायती आवेदन दिया है, हालांकि मामलें में वैद्यानिक कार्रवाही पुलिस और से की जाएगीण- अभिषेक तिवारी, एसडीओंपी मल्हारगढ़।
क्या पत्रकार भ्रष्टाचार को उजागर नहीं कर सकते क्या?
मंदसौर जनपद रितिक माली की खास रिपोर्ट
इनका कहना- हां, पत्रकारों के साथ मारपीट का मामला हुआ है, इस मामलें में पिपलियामंडी टीआई को सुनिश्चित कार्रवाही करनें के निर्देश दिए है, पत्रकारों के साथ व्यापारी ने भी शिकायती आवेदन दिया है, हालांकि मामलें में वैद्यानिक कार्रवाही पुलिस और से की जाएगीण- अभिषेक तिवारी, एसडीओंपी मल्हारगढ़।
क्या पत्रकार भ्रष्टाचार को उजागर नहीं कर सकते क्या?
मंदसौर जनपद रितिक माली की खास रिपोर्ट