मल्हारगढ़ मे कृषि उपज मंडी में सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान रखते हुए नीलामी कार्य शुरू हुआ

मल्हारगढ़:- कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉक डाउन चल रहा है जिसको लेकर देश के सभी राज्यों में बहुत से कार्य बंद है | एक जगह पर लोगों को इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा दी गई है | किसानों की रबी फसलों के पंजीकरण एवं खरीद बिक्री पर भी रोक लगा दी गई थी जिसे सरकार अब धीरे-धीरे शुरू किया जा रहा है | केंद्र सरकार के द्वारा द्वारा लॉक डाउन में खेती-किसानी के कार्यों में किसानों को छूट दिये जाने के बाद राज्य सरकारें किसानों से समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीदी की तैयारी में लग गई हैं | इस संकट के समय में किसान यदि सही समय पर उनकी फसल नहीं बेच पाए तो उनके लिए यह बड़ी मुसीबत बन सकता है | यदि समय पर किसान उनकी उपज बेच पाए तो वह जायद की खेती भी कर सकते हैं जिसे समय पर लोन आदि चूका सकते हैं | इन सब बातों को ध्यान में रखकर राज्य सरकारों ने किसानों से समय पर फसल खरीद एवं मंडी चालू करने का फैसला लिया है |
जिसमे आज मल्हारगढ़ कृषि उपज उप मंडी मे सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखते हुए नीलामी का कार्य शुरू हुआ । लम्बे समय से मंडी बंद थी । किसानों की सुविधाओं को देखते हुए सरकार के निदेश पर मन्दसौर कलेक्टर श्री मनोज पुष्प के द्वारा मंडीयों में नीलामी का कार्य प्रारंभ किया गया ।जिसमे किसान मल्हारगढ़ मंडी में अपनी गेहूँ की उपज लेकर पहुँचे किसानों का आधार कार्ड और अन्य परिचय पत्र के माध्यम से मंडी में इंट्री दी गई । वही मंडी में दो दो गांवो के किसानों को ही तारीख देकर बुलाया जा रहा है । ताकि मंडी में भीड़ न हो और सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जा सके । आज करीब 200 बोरी गेहू मंडी में आई जिसकी नीलामी नियमानुसार की गई है जिसे किसानों में खुशी का माहौल देखा गया

मल्हारगढ़ से  रितिक माली  कि रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.