रिपोर्टर-- रितिक माली( मो.7400899716)_
मन्दसौर के पिपलीया मंडी नगर के ख्यातनाम भजन गायक व सेवानिवृत्त जिला सहकारी बैंक कर्मचारी एव सकल ब्राह्मण समाज के उपाध्यक्ष 75 वर्षीय पण्डित श्री पुरषोत्तम जी तिवारी ने अपनी माताजी की स्मृति में आज युवा समाज सेवी एव तिवारी ट्रांसपोर्ट के संचालक कमल जी तिवारी के साथ मल्हारगढ़ तहसील कार्यालय पहुच कर कोरोना पीड़ितो की सहायतार्थ विकास खंड कार्यालय पर स्वयं को मिलने वाली पेंशन से एक वर्ष तक कि पेंशन राशि का चेक अनुविभागीय अधिकारी को सौंपकर सराहनीय उदाहरण प्रस्तुत किया। उल्लेखनीय है कि नगर में सबसे पहले व्यक्तिगत रूप से इस आपदा में राशि प्रदान करने वाले तिवारी जी पहले व्यक्ति है।
मन्दसौर के पिपलीया मंडी नगर के ख्यातनाम भजन गायक व सेवानिवृत्त जिला सहकारी बैंक कर्मचारी एव सकल ब्राह्मण समाज के उपाध्यक्ष 75 वर्षीय पण्डित श्री पुरषोत्तम जी तिवारी ने अपनी माताजी की स्मृति में आज युवा समाज सेवी एव तिवारी ट्रांसपोर्ट के संचालक कमल जी तिवारी के साथ मल्हारगढ़ तहसील कार्यालय पहुच कर कोरोना पीड़ितो की सहायतार्थ विकास खंड कार्यालय पर स्वयं को मिलने वाली पेंशन से एक वर्ष तक कि पेंशन राशि का चेक अनुविभागीय अधिकारी को सौंपकर सराहनीय उदाहरण प्रस्तुत किया। उल्लेखनीय है कि नगर में सबसे पहले व्यक्तिगत रूप से इस आपदा में राशि प्रदान करने वाले तिवारी जी पहले व्यक्ति है।