रिपोर्टर- रितिक माली
हरिजन मोहल्ले में निवासरत एक बुजुर्ग चाची के भोजन की व्यवस्था नही थी जब अम्बेडकर मोहल्ले वासियों ने इसकी सूचना शनिवार को देर रात ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आदरणीय श्री अनिल शर्मा,नगर कांग्रेस अध्यक्ष आदरणीय श्री विष्णु फरक्या को दी, तो दोनों ने मात्र 15 मिनिट में इनके घर भोजन के पैकेट इनके यहा व्यवस्था की। इतना ही नही ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने जब इन बुजुर्ग चाची से पूछा कि लकड़ी की व्यवस्था है के नही तो इन्होंने कहा गैस का चूल्हा है पर गैस नही है इस पर से शर्मा ने गेस की टँकी बुलवाकर तत्काल गेस भरवाकर दी।
हरिजन मोहल्ले में निवासरत एक बुजुर्ग चाची के भोजन की व्यवस्था नही थी जब अम्बेडकर मोहल्ले वासियों ने इसकी सूचना शनिवार को देर रात ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आदरणीय श्री अनिल शर्मा,नगर कांग्रेस अध्यक्ष आदरणीय श्री विष्णु फरक्या को दी, तो दोनों ने मात्र 15 मिनिट में इनके घर भोजन के पैकेट इनके यहा व्यवस्था की। इतना ही नही ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने जब इन बुजुर्ग चाची से पूछा कि लकड़ी की व्यवस्था है के नही तो इन्होंने कहा गैस का चूल्हा है पर गैस नही है इस पर से शर्मा ने गेस की टँकी बुलवाकर तत्काल गेस भरवाकर दी।