देशभर में इस समय करोना वायरस एक महामारी का रूप ले चुका है ऐसे में प्रधानमंत्री के निर्देश पर पूरे देश में लॉक डाउन घोषित कर दिया गया है जिसके बाद शासन प्रशासन के साथ समाजसेवी भी जरूरतमंदों की हर संभव मदद कर रहे हैं लखनऊ जनपद में ऐसे ही एक युवा समाजसेवी ने मोहनलालगंज के भौंदरी व महेश खेड़ा में रोज कमाने खाने वाले मजदूरों की समस्या को देखकर भौंदरी में राशन का वितरण किया।
लखनऊ जिले में इस समय पूरी तरह से लॉक डाउन का पालन किया जा रहा है । ऐसे में प्रशासन की तरफ से जरूरतमंदों को सहायता पहुंचाई जा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ समाजसेवी भी जरूरतमंदों की सहायता करने में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं ऐसे में देवेश सिंह के सहयोग से उप जिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा, देवेश सिंह बार एसोसिएशन के महामंत्री मोहनलालगंज के सौजन्य से भौंदरी में सोशल डिस्टेंस का ध्यान देते हुए, गरीब तबके और जरूरतमंद परिवारों को आटा, चावल और दाल , तेल साबुन के साथ अन्य खाने-पीने की सामग्री वितरित की और लोगों को मास्क भी वितरित किया गया। इसके साथ ही ग्रामीणों से उप जिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा ने अपील की , कि सभी लोग अपने अपने घरों में रहें और साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें।
अभिलाष दीक्षित संवाददाता