मोहनलालगंज तहसील के मीरापुर गांव में जीएसऐ न्यूज़ की टीम ने पड़ताल किया तो पता चला कि वहां के ग्रामीण सड़कों पर बहते पानी से गंदी नालियों से कितना परेशान नजर आ रहे है जीएसऐ न्यूज टीम ने गांव के ग्रामीणों से जब बात की तो ग्रामीण कैमरे के सामने अपना दुखड़ा रोने लगे उन्होंने कहा यहां कई महीनों से साफ सफाई नहीं हुई है बहती बजबजाती नालियों से बीमारियां उत्पन्न होती है कोई अधिकारी और कर्मचारी इस गांव में नहीं नजर आते है जिससे हम लोग शिकायत कर सके आपको बता दें कि कोरोना वायरस जैसी भीषण महामारी पूरा भारत झेल रहा है इसी को देखते हुए गांव के निरीक्षण में जब ग्रामीणों ने बताया कि ना यहां पर नालियों की साफ सफाई हुई ना तो गांव में छिड़काव हुआ ना ही सैनिटाइजेशन हुआ ऐसे में यह साफ पता लगता है कि ग्राम पंचायत अधिकारी कितनी लापरवाह नजर आए आप साफ तौर पर इन वीडियो में देख सकते हैं कि जगह-जगह गंदगी सड़कों पर बहता पानी किस तरह नजर आ रहा है।
अभिलाष दीक्षित