मामला मोनार्क सिटी डिप्टी खेड़ा रिंग रोड पारा लखनऊ का है जहां पर नगर निगम की गाड़ी दवाई छिड़काव कार्य के लिए आती है और एक ही घर में दवाई छिड़क कर वापस चली जाती है आज दिनांक 18 अप्रैल शाम 7:30 बजे कोरोना वायरस के चलते दवाई छिड़काव के लिए आई नगर निगम की गाड़ी जोकि के के द्विवेदी के घर में ही दवाई छिड़काव करके वापस चली गई. स्थानीय लोगों को कहने के बावजूद भी नगर निगम अपनी मनमानी पर तुला हुआ है. इस तरह सरकार की नजरों को गमधूल करता हुआ नजर आया नगर निगम.इसकी जानकारी प्रशासन व आला अधिकारियों को भी दे दी गई है अब देखना यह है कि सरकार की तरफ से कोई सख्त रुख अख्तियार होता है के नहीं
लखनऊ जनपद से
रंजीत मौर्य की खास रिपोर्ट