नवाबगंज अंतर्गत आम्रपाली बिहार मैनावती मार्ग में 28 अप्रैल से सब्जी मंडी रात में लग रही है जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम उड़ाई जा रही है धज्जियां

कानपुर थाना नवाबगंज अंतर्गत आम्रपाली बिहार मैनावती मार्ग में 28 अप्रैल  से  सब्जी मंडी रात में लग रही है जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।यह क्षेत्र नगर के लिए कोई पहला क्षेत्र नहीं है जहां पर सोशल डिस्टेंस का बखूबी उल्लंघन किया जा रहा है
ऐसी ही तस्वीर आप विजय नगर सब्जी मंडी में देख सकते हैं जहां पर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाने के साथ-साथ मुंह में बिना मास्क लगाए हुए सब्जी बेचते हुए नजर आ जाएंगे जहां पूरा शासन प्रशासन इस बीमारी के लिए बहुत चिंतित है वही नगर वासियों के जेहन में इस बीमारी का तनिक भी खौफ तस्वीर को देखकर नहीं लगता है आखिर कौन सी ऐसी प्रणाली अपनाई जाए जिससे सोशल डिस्टेंस का पालन हो सके और लोग अपने आप ही मुंह में मास्क लगाकर अपनी सुरक्षा करें साथ में दूसरों की भी करें आपको बता दें हॉटस्पॉट के क्षेत्र भी  सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाने में पीछे नहीं है जब भी सुबह के पहर इनको निकलने का मौका मिलता है
वहां तो खूब सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाने में अपनी भूमिका अदा करते हैं प्रशासन की इतनी शक्ति के बावजूद लोगों पर इसका कोई प्रभाव दिखता नजर नहीं आ रहा है जब तक लोग अपनी जिम्मेदारी का ठीक से निर्वहन नहीं करेंगे तब तक सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ती रहेंगी और प्रशासन किसी को मुर्गा बनाकर तो किसी की किसी को उठा बैठक  करा कर तरह-तरह की सजाएं देकर सोशल डिस्टेंस और लॉक डाउन का पालन कराने में अग्रसर है बावजूद इसके नगर वासियों पर इसका असर दिखता नजर नहीं आ रहा है अब देखने वाली बात यह होगी कि आगामी दिनों में प्रशासन किस प्रकार से सोशल डिस्टेंस का पालन करवाने में किस प्रकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम करेगा।


रिपोर्ट संजय मौर्य कानपुर 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.