अफसरों की हीला हवाली के चलते हर जरूरतमंद तक नहीं पहुंच रहा भोजन- राष्ट्रीय किसान मंच प्रदेश उपाध्यक्ष सर्वेश पाल



खेती व कटाई कार्य प्रभावित होने के कारण किसानों को भी राहत दिए जाने वह मजदूर वह गरीबों को राशन दिलाना की मांग 

औरास उन्नाव:- प्रदेश सरकार के द्वारा अधिकारियों को लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं कि लाक डाउन के दौरान कोई भी भूखा ना रहने पाए इसके लिए गरीबों व मजदूरों को भोजन सामग्री मुहैया कराई जाए सरकार के आदेश के बाद भी तमाम इलाकों में काफी संख्या में गरीब मजदूरों तक भोजन सामग्री नहीं पहुंच पा रही है इसके लिए अधिकारियों की हिला हवाली जिम्मेदार है यह कहना है राष्ट्रीय किसान मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष सर्वेश पाल ने कहा की कोरोनावायरस को लेकर जारी लाक डाउन के चलते कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे इसको लेकर सरकार ने हर तहसील वह जगह-जगह कम्युनिटी किचन खुलवाने का आदेश दे रखा है लेकिन आज भी गोवा शहर में तमाम गरीब ऐसे हैं जिनको ना तो भोजन ही उपलब्ध हो पा रहा है और ना ही भोजन सामग्री चाहे वह ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी क्षेत्र क्योंकि गरीब पात्र आज भी राशन कार्ड से वंचित हैं यदि राशन कार्ड गरीब व्यक्तियों का होता तो कम से कम राशन तो उन लोगों को मिल जाता दिहाड़ी मजदूर की कमर टूट चुकी है आदेश सिर्फ हवा हवाई चल रहे हैं श्रीपाल ने कहा कि अधिकारियों की हीला हवाली के चलते आज भी तमाम गरीब ऐसे हैं जिनको भोजन वह राशन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है साथ ही उन्होंने यह भी कहा की गेहूं की कटाई का समय चल रहा है लेकिन गेहूं काटने की मशीन तक गांव गांव नहीं पहुंच पा रही है इसके अलावा कृषि यंत्र चाहे वह ट्रैक्टर हो या थ्रेसर इन यंत्रों के अगर पाठ ऐसे में खराब हो जाएं तो वह भी मिल पाना मुश्किल है जिसके चलते किसान जो हम सभी के लिए अन्नदाता माना गया है लाख डाउन के चलते वह काफी परेशान है जिससे किसान की गेहूं की कटाई में भी काफी विलंब हो रहा है किसान नेता ने कहा कि पिछले 2 माह पूर्व आंधी पानी बरसात विभीषण ओलावृष्टि से किसान वैसे भी अधमरा हो चुका है उसकी लाखों बीघा गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है लेकिन सरकार द्वारा मिलने वाला मुआवजा तो दूर अभीतक अधिकारियों ने सर्वे रिपोर्ट तक नहीं सौंपी है बताते चलें किसान नेता लगातार गरीब मजदूर किसानों के हक के लिए संघर्ष किया करते हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.